PM Modi slams INDIA Alliance over Mulayam Singh Yadav remark Ladke hai Galti ho Jati hai UP Yogi Adityanath
Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के प्रचार की कमान संभालते हुए मंगलवार (21 मई) को अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में चुनावी सभा के लिए पहुंचे. इस दौरान महिला शक्ति को लेकर पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर महिलाओं के जीवन को और मुश्किल बनाने का भी आरोप लगाया.
वाराणसी में नारी शक्ति संवाद को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ”इंडिया गठबंधन ने महिलाओं के आरक्षण का विरोध किया. जहां भी उनको सरकार बनाने का मौका मिला, वहां उन्होंने महिलाओं के जीवन को कठिन बनाने का काम किया.”
मुलायम सिंह यादव के बयान पर क्या बोले पीएम मोदी?
पीएम मोदी ने आगे कहा कि वाराणसी के लोग बिहार और उत्तर प्रदेश के जंगल राज को अच्छे से समझते हैं. इसी दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के बयान को लेकर भी तंज कसा.
योगी सरकार की सजा का जिक्र
मुलायम सिंह यादव ने साल 2014 में बलात्कार के अपराधियों को मौत की सजा देने से जुड़े एक मामले में कहा था, ‘लड़के, लड़के हैं… गलती हो जाती है.’ इस बयान पर हमलावर होते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “बेटियों को पढ़ाई छोड़कर अपने घर बैठना पड़ता था और समाजवादी पार्टी के लोग कहते थे कि लड़के हैं गलती हो जाती है. अगर समाजवादी पार्टी के लड़के आज ऐसी गलती करते हैं तो उन्हें योगी आदित्यनाथ सरकार ऐसी सजा देती है कि वो सोच भी नहीं सकते.”
पीएम मोदी ने ‘नारी शक्ति संवाद’ कार्यक्रम संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ संकट मोचन मंदिर गए और पूजा-अर्चना की. पीएम मोदी ने इसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर की एक पोस्ट भी की. इसमें उन्होंने कहा, ‘वाराणसी में आज संकट मोचन हनुमान मंदिर में दर्शन और पूजन का सौभाग्य मिला. यहां काशी सहित देशभर के अपने परिवारजनों की सुख-समृद्धि और आरोग्य की कामना की.’
(इनपुट पीटीआई से भी)
ये भी पढ़ें: