News

election fact check mallikarjun kharge not says congress would be finished viral video is fake altered


Election Fact Check: लोकसभा चुनाव 2024 छठे चरण में प्रवेश कर चुका है. इसके लिए 25 मई को मतदान होगा. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि मल्लिकार्जुन खरगे कथित तौर पर कांग्रेस के खत्म होने की बात कर रहे हैं. साथ ही इस बात को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार कर रहे हैं.

विश्वास न्यूज ने इस वीडियो की फैक्ट चेक जांच में इस दावे को गलत पाया है. फैक्ट चेक टीम के मुताबिक वायरल वीडियो क्लिप एडिटेड और ऑल्टर्ड है. मल्लिकार्जुन खरगे का ये एडिटेड क्लिप असल में अहमदाबाद की एक रैली का है. इस रैली के असली वीडियो में खरगे बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि चंद लोगों को लगता है कि कांग्रेस खत्म हो गई और यह कहीं नजर नहीं आएगी. उन्होंने कहा था कि अहमदाबाद में कांग्रेस पार्टी की बुनियाद बेहद मजबूत है और कोई भी कांग्रेस को खत्म करने की हिम्मत नहीं कर सकता है.

क्या है वायरल?
सोशल मीडिया के एक यूजर ‘sarcasm__express’ ने वायरल वीडियो क्लिप (आर्काइव लिंक) को शेयर किया है. इस क्लिप में मल्लिकार्जुन खरगे को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि कांग्रेस खत्म हो गई, कांग्रेस मर गई और कांग्रेस अब आपको कहीं नहीं दिखेगी. इस वीडियो का फैक्ट चेक किए जाने तक करीब 42 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं.

vishvasnews

पड़ताल में क्या निकला?
कुछ सेकेंड की इस वायरल वीडियो क्लिप में मल्लिकार्जुन खरगे यह कहते हुए सुने जा सकते हैं, ”……कांग्रेस खत्म हो गई…कांग्रेस मर गई और कांग्रेस अब आपको कहीं नहीं दिखेगी.”

जांच में साफ हुआ कि यह वीडियो एडिटेड क्लिप है, जिसे उसके संदर्भ से अलग कर शेयर किया जा रहा है और असली क्लिप को सुने बिना इसके संदर्भ को नहीं समझा जा सकता है.

फैक्ट चेक के लिए इन-विड टूल की मदद से वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स निकाले गए. इसके बाद इन की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर ‘इंडियन नेशनल कांग्रेस’ के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर दो हफ्ते पहले अपलोड किया हुआ वीडियो मिला, जो गुजरात के अहमदाबाद में मल्लिकार्जुन खरगे की एक रैली का है.

जब गूगल पिन प्वाइंट टूल की मदद से इस भाषण के ऑडियो को टेक्स्ट में बदला गया तो फैक्ट चेक टीम को वह हिस्सा मिल गया, जिससे वायरल क्लिप का संदर्भ स्पष्ट हो जाता है. 12.03 मिनट के फ्रेम से सुनने पर वायरल क्लिप का संदर्भ पूरी तरह से स्पष्ट हो जाता है.

खरगे कहते हैं, “अहमदाबाद, एक ऐसा बड़ा नामी शहर है. यहां महात्मा गांधी जी, सरदार पटेल जी,दादा भाई नौरोजी, और बहुत से बड़े बड़े नेता इस धरती पर पैदा हुए और उन्होंने गुजरात को महान बनाया. गांधीजी और सरदार पटेल और भोला भाई देसाई, विट्ठल भाई पटेल, हमारे लोकसभा के स्पीकर पहले मालवंकर जी से लेकर सभी दिग्गज नेताओं ने देश को बनाया. और इसमें हमारे कांग्रेस पार्टी के तीन अध्यक्ष बने सरदार पटेल,  महात्मा गांधी जी और  यू एन ढेबर…ये सभी लोग पार्टी के अध्यक्ष पद पर पधारे, उसको सुसज्जित करके पार्टी को मजबूत किया.”

इसके बाद वह कहते हैं, “तो मैं ये कहना चाहता हूं की जो कांग्रेस पार्टी की बुनियाद है. वह बुनियाद अहमदाबाद नगर में बड़ी मजबूत है, इसको कोई निकाल नहीं सकता और इसको कोई भी हिम्मत यह नहीं कर सकता कि कांग्रेस को हम खत्म करेंगे. चंद लोग बात करते हैं कांग्रेस खत्म हो गई, कांग्रेस मर गई और कांग्रेस अब आपको कहीं नहीं दिखेगी. यहां के नेता लोग बात करते हैं…मैं सिर्फ उनको इतना ही पूछता हूं. यह अहमदाबाद महात्मा गांधी जी का पवित्र स्थल है, लेकिन ताज्जुब की बात है कि इस धरती में ही ऐसी विचारधारा के लोग पैदा हो गए हैं, जो गांधी जी के विचारधारा को खत्म करने का सोच रहे हैं.”

इस वीडियो में साफ हो जाता है कि खरगे उन लोगों पर निशाना साधते हुए यह बात कह रहे थे कि जो कांग्रेस के खत्म हो जाने की बात करते हैं. भाषण के अगले हिस्से में वह प्रधानमंत्री का जिक्र करते हुए कहते हैं कि वे सबको साथ में लेकर चलने का काम नहीं करेंगे, (क्योंकि) उनका काम रोज ”कांग्रेस को गालियां देना” है.

विश्वास न्यूज की जांच से साफ है कि खरगे का वायरल हो रहा क्लिप ऑल्टर्ड और फेक है. इस वीडियो के हवाले से टीम ने यूपी कांग्रेस के प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी से संपर्क किया. उन्होंने कहा, ”यह निम्न स्तर की एडिटिंग है और कोई भी इसे सुनकर  बता सकता है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने ऐसा नहीं कहा होगा.” त्यागी ने कहा, ”यह चुनावी बौखलाहट का नतीजा है, जिसकी वजह से वे इस तरह का दुष्प्रचार कर रहे हैं, क्योंकि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है.”

सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो को शेयर करने वाले यूजर को फेसबुक पर करीब नौ सौ लोग फॉलो करते हैं. गौरतलब है कि गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों (आर्काइव लिंक) पर तीसरे चरण के तहत सात मई को मतदान हो चुका है.

चुनाव आयोग की घोषणा (आर्काइव लिंक) के मुताबिक लोकसभा चुनाव के तहत अब तक पांच चरणों का मतदान हो चुका है. छठे चरण के लिए मतदान 25 मई को होगा, जिसमें सात राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की कुल 57 सीटों पर मतदान होगा.

क्या निकला निष्कर्ष?
कांग्रेस के ‘खत्म’ हो जाने के दावे के साथ वायरल हो रहा मल्लिकार्जुन खरगे का वायरल वीडियो क्लिप फेक और ऑल्टर्ड है. खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए यह बात कही थी और कहा था कि कांग्रेस की बुनियाद अहमदाबाद में बेहद मजबूत है और उसे कोई खत्म नहीं कर सकता है.

ये भी पढ़ें:

 

Disclaimer: This story was originally published by Vishvas News and republished by ABP Live Hindi as part of the Shakti Collective.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *