Sports

Nindha Teaser Released Varun Sandesh And Shreya Rani Reddy Movie Trailer


निंधा फिल्म का टीजर हुआ रिलीज, वरुण और श्रेया की फिल्म में सस्पेंस का छौंक

निंधा का टीजर हुआ रिलीज

नई दिल्ली:

तेलुगू फिल्म निंधा का टीजर रिलीज हो गया है. निंधा में वरुण संदेश लीड रोल में हैं जबकि फिल्म का राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर राजेश जगन्नाधम ने किया है. निंधा फिल्म से श्रेया रानी रेड्डी तेलुगू सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं. निंधा के टीजर से झलक मिल गई है फिल्म रहस्य और रोमांच का जबरदस्त छौंक लगने वाला है. निर्देशक राजेश जगन्नाधम ने टीजर में कहानी पर से पर्दा नहीं उठाया है और मिस्ट्री कायम रखी है. निंधा में वरुण संदेश हैं, जो एक गंभीर और गहन किरदार में हैं. निंधा की स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म वरुण संदेश और श्रेया रानी रेड्डी के अलावा तनिकेल्ला भरानी, एनी, भद्रम, सूर्या कुमार, छत्रपति शेखर और सिद्धार्थ गोल्लापुडी भी नजर आएंगे. फिल्म में शांतु ओंकार का म्यूजिक है.

निंधा टीजर

निंधा के टीजर की फैन्स खूब तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट किया है कि फिल्म का टीजर अच्छा लग रहा है. वहीं यूट्यूब पर एक और कमेंट आया है जिसमें टीजर के बीजीएम को जबरदस्त बताया गया है. इसमें लिखा गया है कि बैकग्राउंड कमाल का है. एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा है कि गारंटी है क्राइम थ्रिलर होगी. इस तरह टीजर को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. यूट्यूब पर फैन्स इस टीजर में रहस्य और रोमांच के साथ ही रोमांटिक एंगल भी देख रहे हैं. हालांकि फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी तक कोई ऐलान नहीं किया गया है. कुल मिलाकर साउथ से एक और ऐसी फिल्म का ट्रेलर आया है जो क्युरोसिटी जरूर जगाता है. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *