MP Monsoon forecast 2024 Madhya Pradesh Heat wave continues MP Weather Update ANN
MP Weather Update News: मध्य प्रदेश के लोगों को आने वाले दिनों भीषण गर्मी से निजात मिलने की संभावना दिखाई नहीं पड़ रही है. केरल में मानसून के दस्तक देते ही मध्य प्रदेश में भी मानसून के एंट्री की कयासआराई शुरू हो जाएगी.
फिलहाल इसके लिए अभी लोगों को कुछ दिन तक और इंतजार करना पड़ेगा. मौसम विभाग ने अभी और भीषण गर्मी पड़ने की चेतावनी दी है. मध्य प्रदेश के मौसम विशेषज्ञ वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक, केरल में मानसून आने के बाद मध्य प्रदेश में मानसून की आमद को लेकर कुछ कहा जा सकता है. केरल में मानसून के दस्तक देते ही एमपी में भी इसके पहुंचने की तारीख स्पष्ट हो जाएगी.
मानसून को लेकर एक्सपर्ट ने क्या कहा?
मौसम विशेषज्ञ वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि अभी केरल में मानसून आने की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. उन्होंने बताया कि 25 मई तक यह स्पष्ट हो जाएगा कि केरल में मानसून कब दस्तक देगा. वैसे आमतौर पर हर साल 1 जून तक केरल में मानसून एंट्री हो जाती है.
इस बार मानसून लेट भी हो सकता है. अभी 25 मई तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. मौसम विशेषज्ञ वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक, फिलहाल मध्य प्रदेश में गर्मी का पारा चढ़ता उतरता रहेगा. मध्य प्रदेश में बीच में गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिल सकती है, मगर पूरी राहत मानसून आने के बाद ही मिलेगी.
मध्य प्रदेश में 45 डिग्री तक पहुंचा पारा
मौसम विशेषज्ञ वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक, मध्य प्रदेश के कई जिलों में 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास तक तापमान दर्ज किया गया है. फिलहाल मध्य प्रदेश में गर्मी चरम सीमा पर है. लोग गर्मी से राहत पाने के लिए अलग-अलग उपाय कर रहे हैं.
चिलचिलाती गर्मी से सड़कों पर पसरा सन्नाटा
प्रदेश में गर्मी का आलम यह है कि सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक सड़कों पर सन्नाटा छाया रहता है. जरूरत पड़ने पर ही लोग घरों से बाहर निकलते हैं. मध्य प्रदेश के लोगों को मानसून का बेसब्री से इंतजार है. जबकि मौसम विभाग को 25 मई का इंतजार है.
ये भी पढ़ें: Bhopal Murder: शादीशुदा बॉयफ्रेंड ही निकला शीतल हत्याकांड का आरोपी, मनाली के होटल में किया था मर्डर