Rajasthan News: रिश्वत के आरोपी कर्मचारी के बैंक लॉकर से निकला सोने का खजाना, करोड़ों की संपत्ति
<div style="text-align: justify;"><strong>Rajasthan News:</strong> डूंगरपुर एसीबी ने दो दिन पहले रिश्वत लेने के मामले आरोपी सरकारी कर्मचारी गिरदावर को ट्रैप किया था. इसके बाद एसीबी अपनी कार्रवाई कर रही थी, जिसमें घर पर सहित अन्य ठिकानों सर्च किया. लेकिन जब एसीबी आरोपी गिरदावर के बैंक लॉकर तक पहुंची तो चौकाने वाला खुलासा हुआ.</div>
<div style="text-align: justify;"> </div>
<div style="text-align: justify;">जैसे ही बैंक लॉकर खोला तो उसमें सोने का खजाना निकला, जिसे देख हर कोई हैरान हो रहा था. यहीं नहीं घर के सर्च में पहले ही नोटो के बंडल मिल चुके हैं. जानिए खजाने के बारे में.<br /><br /><strong>यह हुई थी कार्रवाई</strong><br />मामला डूंगरपुर जिले के बिलड़ी क्षेत्र का है, जिसके गिरदावर दिनेश पांचाल के पास सोने का खजाना और करोड़ों रुपए की संपति मिली है. दरअसल एसीबी डूंगरपुर इकाई को शिकायत मिली थी कि बिलड़ी का गिरदावर दिनेश पंचाल नामांतरण खोलने की एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है.</div>
<div style="text-align: justify;"> </div>
<div style="text-align: justify;">इस पर एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया. इसमें शामलात जमीन का नामांतरण खोलने के एवज में रिश्वत के रूप में 25 हजार रुपए में सौदा तय हुआ. जिस पर एसीबी की टीम ने गत गुरुवार को ट्रैप का जाल बिछाया और रिश्वत लेते दबोच लिया. एसीबी की ओर से भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की.<br /> <br /><strong>पहले दिन से मिल रहे नकदी और संपत्ति के दस्तावेज</strong><br />एसीबी ने रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया था. इसके बाद इसके कोठी जैसे घर में सर्च अभियान शुरू किया. पहले ही दिन उसके घर से 41 लाख रुपए से ज्यादा नकद मिले. इसके बाद संपत्तियों के दस्तावेज मिलना शुरू हुए, जिसमें फार्म हाउस और जमीन थी. एसीबी ने अभी आकलन नहीं किया लेकिन सभी मिलाकर करोड़ों की संपत्ति होने की पूरी संभावना है.</div>
<div style="text-align: justify;"> </div>
<div style="text-align: justify;">सभी जमीन खुद और पत्नी के नाम से ली गई थी. घर से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के लॉकर की चाबी भी मिली थी. एसीबी ने लोकर खोला उसमें सोना ही सोना दिखा. एसीबी ने तोल करवाया था 1 किलो 146 ग्राम निकला जिसकी कीमत 75 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है. इसमें 100 ग्राम के 5 सोने के बिस्किट और 646 ग्राम सोने के जेवर निकले.</div>
<div style="text-align: justify;"> </div>
<div style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="उदयपुर की बेटी को विज्ञान में मिले 99%, पिता की तरह न्याय के क्षेत्र में जाने का है सपना" href="https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-12-board-result-2024-udaipur-bhumika-ranaut-got-99-percent-marks-in-science-ann-2694529" target="_self">उदयपुर की बेटी को विज्ञान में मिले 99%, पिता की तरह न्याय के क्षेत्र में जाने का है सपना</a></strong></div>
Source link