Fashion

up politics raja bhaiya vs anupriya patel mirzapur lok sabha seat


लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश सभी सियासी दल पूरी जोर आजमाइश कर रहे हैं ताकि उनका मिशन और संकल्प पूरा हो सके. भारतीय जनता पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी वह प्रमुख दल हैं जिनके दावे और वादों के आधार पर जनता कुल पांच चरण में 52 सीटों मतदान कर दिया है. इन सबके बीच यूपी में दो क्षेत्रीय दलों की लड़ाई में कोई तीसरा बाजी मार सकता है.

मामला है प्रतापगढ़ स्थित कुंडा के विधायक और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के नेता रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया और केंद्रीय मंत्री एवं मिर्जापुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से अपना दल सोनेलाल पटेल की प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल के बीच बयानों का.

अनुप्रिया और राज भैया में वार पलटवार
बीते दिनों प्रतापगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विनोद सोनकर की जनसभा में अनुप्रिया पटेल ने कहा था कि अब राजा लोकतंत्र में रानी की पेट से पैदा नहीं होता है. अब राजा ईवीएम की बटन से पैदा होता है. स्वघोषित राजाओं को लगता है कुंडा उनकी जागीर, उनके भ्रम को तोड़ने का अब आपके पास आपके पास अब बहुत बड़ा और सुनहरा अवसर है. मैं आपसे कहना चाहती हूं कि इस बार ईवीएम का बटन दबाने जाएंगे तो याद रखिएगा कि केवल मतदाता ही सर्वशक्तिमान है.

वहीं इसके जवाब में राजा भैया ने कहा कि राजा या रानी अब पैदा होना बंद हो गए हैं. EVM से राजा नहीं पैदा होता है, EVM से जनसेवक पैदा होता है या जनता का प्रतिनिधि पैदा होता है. EVM से पैदा होने वाले अगर अपने आप को राजा मान लेंगे तो लोकतंत्र की मूल भावना ही हार जाएगी. जनता जनार्दन आपको ये अवसर देती है कि आप मेरी और क्षेत्र की सेवा करें. राजतंत्र तो कब-का खत्म हो गया है. कुछ कुंठित लोग हैं जो ये करते हैं उनसे मुझे कोई शिकायत नहीं है.

अब इस सीट पर आई नई चुनौती!
राजा भैया ने पहले ही किसी भी दल को समर्थन नहीं देने का ऐलान किया था. हालांकि सोमवार को पांचवें चरण के मतदान के दौरान उन्होंने खुलकर कहा कि एंटीइनकंबेंसी तो है. इस बयान का सीधा अर्थ यह माना जा रहा है कि राजा भैया ने खुलकर सपा के समर्थन का ऐलान कर दिया है. राजा भैया के इस ऐलान का मतलब इसका असर सिर्फ कौशांबी नहीं बल्कि प्रतापगढ़ और इलाहाबाद सीट पर पड़ सकता है.

राजा भैया और अनुप्रिया के बीच विवाद से भारचीय जनता पार्टी को झटका लग सकता है. दरअसल अनुप्रिया की पार्टी बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA का घटक दल है. दावा किया जा रहा है कि राजा भैया की पार्टी के समर्थक मिर्जापुर जा सकते हैं ऐसे में अनुप्रिया के बयानों से इस लोकसभा सीट पर भी बीजेपी और एनडीए की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. माना जा रहा है कि अनुप्रिया और राजा भैया की सियासी लड़ाई में किसी तीसरे का फायदा हो सकता है. सपा ने इस सीट से रमेश बिंद को प्रत्याशी बनाया है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मिर्जापुर में राजा भैया बना अनुप्रिया पटेल की लड़ाई बीजेपी कैसे संभालेगी.

यूपी में ये दो नेता बनेंगे गेम चेंजर! पांचवें चरण के बाद मिले संकेत, हो सकता है बड़ा खेला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *