Police arrested school director in case of dead body of student found on railway tracks in Gaya | Bihar Crime: गया में रेलवे ट्रैक पर मिला था छात्र का शव, पुलिस ने किया खुलासा
Bihar Crime: गया जिले में 5वीं कक्षा के छात्र हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. छात्र के शरीर पर मिले फिंगर प्रिंट से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस स्कूल संचालक के पुत्र को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. स्कूल में 12 वर्षीय छात्र मीहिर कुमार की पिटाई की गई थी. जिसकी वजह से छात्र की मौत हो गई. साक्ष्य को छुपाने के लिए आरोपी ने छात्र के शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था. सोमवार को एसएसपी आशीष भारती ने पूरे मामले की जानकारी दी.
एसएसपी ने दी जानकारी
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि 8 मई 2024 को 12 वर्षीय छात्र का शव गया किउल रेलखंड के रेलवे ट्रैक पर मिला था. छात्र के परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस स्कूल संचालक पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई थी. उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित की गई. उसके बाद जांच शुरू की गई. इस दौरान पुलिस टीम वैज्ञानिक जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आरोपी तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी स्कूल संचालक के पुत्र हर्ष कुमार निकला.
वहीं, एसएसपी ने आगे बताया कि पुलिसिया जांच के दौरान पता चला कि वजीरगंज थाना क्षेत्र में स्थित इंदिरा गांधी बेसिक स्कूल में छात्रों के साथ आए दिन मारपीट की घटना होते रहती थी. पूर्व में भी इस तरह की शिकायत अभिभावकों ने की थी. उस दिन भी छात्र मिहिर कुमार के साथ मारपीट की घटना घटी थी और घटना में छात्र की मौत हो गई. साक्ष्य को छिपाने के लिए स्कूल संचालक के पुत्र हर्ष कुमार अपने सहयोगियों के साथ छात्र के शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया था.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हर्ष कुमार स्कूल में छात्रों को पढ़ाते थे. छात्र के शरीर पर आरोपी के फिंगर प्रिंट मिला था, जिसके आधार पर कार्रवाई हुई. वहीं, उन्होंने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद घटना में शामिल अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें: Nawada News: लड़की से मिलने पहुंचा युवक अचानक करने लगा हंगामा, थाना ले गई पुलिस तो उठा लिया खौफनाक कदम