News

Arvind Kejriwal Reaction on Naveen Patnaik claims Sambit Patra says Lord Jagannatha is PM Modi Bhakt


Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में सियासी दलों के बीच जुबानी जंग अपने चरम पर है. इस बीच ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बीजेपी पर भगवान जगन्नाथ के अपमान का आरोप लगाया है. उनके इस बयान पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ”मैं बीजेपी के इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. उन्होंने ये सोचना चालू कर दिया है कि वो भगवान से भी ऊपर हैं. ये अहंकार की पराकाष्ठा है. भगवान को मोदी का भक्त कहना भगवान का अपमान है.”

पात्रा के बयान से भक्तों की भावनाओं को पहुंची ठेस- सीएम पटनायक 

ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए कहा कि महाप्रभु श्री जगन्नाथ ब्रह्मांड के भगवान हैं. उन्होंने कहा कि महाप्रभु को एक इंसान का भक्त कहना, भगवान का अपमान है. उन्होंने कहा कि ऐसे बयानों से दुनियाभर के जगन्नाथ भक्तों और उड़िया लोगों की भावना और आस्था को ठेस पहुंची है.

 

‘भगवान पर न करें सियासी बयानबाजी’

उन्होंने कहा, ”भगवान जगन्नाथ उड़िया अस्मिता के सबसे बड़े और महान प्रतीक हैं.” सीएम पटनायक ने कहा कि मैं पुरी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार की ओर से दिए गए बयान की कड़ी निंदा करता हूं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी से भगवान को किसी भी राजनीतिक बयानबाजी से ऊपर रखने की अपील करता हूं. सीएम पटनायक ने कहा कि ऐसा करके आपने उड़िया अस्मिता को गहरी चोट पहुंचाई है और इसे ओडिशा के लोग लंबे समय तक याद रखेंगे और इसकी निंदा करेंगे. 

कांग्रेस ने शेयर किया बयान का वीडियो

कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने पुरी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी संबित पात्रा का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में संबित पात्रा उड़िया भाषा में कुछ कहते नजर आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि पात्रा ने अपने बयान में भगवान जगन्नाथ को मोदी भक्त बताया है. उन्होंने कहा कि हे प्रभु, इन्हें क्षमा करना.

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि प्रभु जगन्नाथ मोदी के भक्त हैं. भाजपाईयों को हो क्या गया है? हमारे आराध्य ईश्वर का इतना अपमान? इस घमंड का अंत होगा.

ये भी पढ़ें:

Lok Sabha Election: ‘जिन मंदिरों में जा रहीं कंगना रनौत, उनकी सफाई जरूरी,’ बोले विक्रमादित्य सिंह तो एक्ट्रेस ने किया पलटवार





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *