Fashion

Lakhimpur Kheri News Adani Foundation extends helping hand to help Lovely ann


Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी के एक छोटे से गाव कंधरापुर की रहने वाली बच्ची लवली का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद पूरी ज़िंदगी बदल गई. इस दिव्यांग बच्ची की वीडियो पर देश के बड़े उद्योगपति गौतम अडानी ने संज्ञान लिया और अपने अडानी फाउंडेशन में काम करने वाले एक कर्मचारी को बच्ची के गाँव कंधरापुर भेजा और पूरी मदद करने के लिए आश्वासन दिया. बच्ची का इलाज लखनऊ में किया जा रहा है. 

जिले के कंधरापुर गांव की रहने वाली बच्ची लवली की मदद के लिए अडानी फाउंडेशन आगे आया है. लवली की माँ के गुज़र जाने के बाद बच्ची के पिता ने दूसरी शादी कर ली जिसके कारण लवली की देखभाल बुज़ुर्ग दादा-दादी कर रहे हैं. लवली का बचपन से ही बाया हाथ और बाया पैर टेढ़े है. अब इसके इलाज की जिम्मेदारी और इसके साथ पढ़ाई लिखाई की पूरी जिम्मेदारी अडानी फाउंडेशन ने ले ली है.

लवली की जिंदगी बदलने के लिए आगे आया अडानी फाउंडेशन, बचपन से टेढ़े हैं हाथ और पैर

अडानी फाउंडेशन ने बढ़ाया मदद का हाथ
बच्ची के दादा  ओम प्रकाश ने बताया कि गौतम अडानी के शरण में लखनऊ आया हूं, बच्ची का इलाज किया जा रहा है.  बचपन मे इसकी माँ गुज़र गई थी पिता ने दूसरी शादी कर ली. गौतम अडानी मदद के लिए इलेक्शन वाले दिन गांव गए थे. न्यूज़ वाले और अडानी जी ने tv देखा और अपनी टीम को भेजा और उनकी टीम लेकर लखनऊ लेकर आए है. आज दवाई मिली है एक्सरे हुआ है बच्ची के इलाज का पूरा खर्चा दे रहे हैं. मैं अडानी जी को बहुत धन्यवाद करता हूं.

इसकी जानकारी खुद अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी ने एक्स पर दी है. गौतम अडानी अपने एक्स अकाउंट पर लिखा “एक बेटी का बचपन यूं छिन जाना दुखद है! छोटी सी उम्र में लवली और उसके दादा-दादी का संघर्ष बताता है कि एक आम भारतीय परिवार कभी हार नहीं मानता. @AdaniFoundation यह सुनिश्चित करेगा की लवली को बेहतर इलाज मिले और वो भी बाकी बच्चों के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ सके. हम सब लवली के साथ हैं.’

ये भी पढ़ें: Gorakhpur News: नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार, बेरोजगारों से वसूले 8 लाख रुपए



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *