Fashion

Jodhpur fight in marriage ceremony attack with stick some people injured ANN


Rajasthan Crime News: जोधपुर में शादी समारोह जंग का अखाड़ा बन गया. दो परिवारों में जमकर लात घूंसे चले. महिलाएं भी आपस में मारपीट करने लगीं. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों पक्ष लाठियों से हमला करते हुए भी नजर आ रहे हैं. कुड़ी भगतासनी थानाधिकारी राजेंद्र चौधरी ने बताया कि मारपीट की घटना शुक्रवार को झालामंड क्षेत्र के हनुमान नगर में हुई थी. दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज करवाया गया है.

थानाधिकारी ने बताया कि प्रजापत परिवार का शादी समारोह था. दिनेश प्रजापत 2 साल की बेटी और परिवार के साथ समारोह में शामिल होने आये थे. दिनेश की पत्नी सुमन प्रजापत भी परिवार के साथ शादी में आई थी. उन्होंने बताया कि पति पत्नी के बीच एक साल से अनबन चल रहा है. अनबन की वजह से दोनों अलग-अलग रह रहे हैं. दंपति की 2 साल की बेटी है. बेटी पिता के पास रहती है. बेटी को देखकर मां की ममता जाग उठी. सुमन बेटी को साथ ले जाने की जिद करने लगी.

शादी समारोह बना जंग का अखाड़ा

दिनेश के परिवार ने साफ इंकार कर दिया. दोनों के परिवार में तनातनी पैदा हो गयी. तनानती ने गदर का रूप ले लिया. देखते- देखते झगड़ा शुरू हो गया. ससुराल और पीयर पक्ष के पुरुषों ने लकड़ियां उठा ली. दोनों पक्ष आपस में एक दूसरे पर हमला करने लगे. जमकर लात घूसों की भी बरसात हुई. ससुराल और पीयर पक्ष की महिलाएं भी आपस में मारपीट करने लगी. मारपीट में सुमन की मां मूमल, मामा पप्पू राम घायल हो गये. घायलों का मेडिकल करवा लिया गया है. मारपीट की घटना का वीडियो शनिवार की दोपहर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. पुलिस आगे की जांच कर रही है. 

Jodhpur: मकान के विवाद में ‘हैवान’ बना पिता, बेटे बहू और पोते पर छिड़का पेट्रोल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *