Swati Maliwal Case Bibhav Kumar sent on Police Remand by Tis Hazari Court
Swati Maliwal Assault Case: आम आदमी पार्टी (आप) की सांसद स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट और बदसलूकी के मामले में सीएम केजरीवाल के पीए रहे विभव कुमार को पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार को शनिवार (18 मई) को तीस हजारी कोर्ट के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट गौरव गोयल की कोर्ट में पेश किया. यहां दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार की 7 दिनों की पुलिस रिमांड मांगी. वहीं कोर्ट ने उन्हें 5 दिनों की रिमांड पर भेज दिया.
एडिशनल पब्लिक प्रोसिक्यूटर (APP) ने बताया कि 4.15 PM पर विभव कुमार की गिरफ्तारी की गई. DVR की मांग हमने की. हमें कुछ CCTV फुटेज मिले हैं. इस केस में महिला सांसद के साथ निर्दयतापूर्वक पिटाई हुई है. उनके बटन भी खुल गए.
एडिशनल पब्लिक प्रोसिक्यूटर कहा कि आरोपी के पास आई फोन 15 है. जिसका इन्होंने पासवर्ड बताने से इनकार कर दिया. हमें आरोपी को मुंबई भी लेकर जाना होगा. महिला सांसद को पीटने की वजह क्या थी, ये पता लगाने के लिए कस्टडी में पूछताछ जरूरी है.
विभव कुमार के वकील ने क्या कहा?
विभव कुमार के वकील राजीव मोहन ने कहा, ”13 तारीख की घटना है, FIR 16 मई को दर्ज की गई. इसका कोई क्लेरिफिकेशन नहीं दिया गया. 13 तारीख से पहले वह कब मुख्यमंत्री के आवास पर गई, इसका कोई रिकॉर्ड नहीं दिया गया है. वो अपनी मर्ज़ी से मुख्यमंत्री के आवास पर गईं थी, किसी के बुलाने पर नहीं गई. 13 तारीख से पहले कब गई इसके बारे में कुछ नहीं बताया गया. 13 तारीख को जाने का मकसद क्या था, इसके बारे में भी नहीं बताया गया है.”
विभव कुमार के वकील ने आगे कहा, ”चुनाव का समय चल रहा है, CM की व्यस्तता होती है, वैसे भी उनको अंतरिम जमानत सीमित समय के लिए मिली हुई है, जिस समय पर मुख्यमंत्री के आवास पर गई वह किसी से मिलने का आधिकारिक समय नहीं है. वह मुख्यमंत्री के दफ्तर नहीं गई, उनके आवास गई, और ड्राइंग रूम में सोफे पर बैठी.”
दिल्ली पुलिस ने आप नेता और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से सीएम हाउस में हुई मारपीट मामले में आरोपी विभव कुमार को शनिवार को गिरफ्तार किया. स्वाति मालीवाल मामले में विभव कुमार ने अग्रिम जमानत के लिए तीस हजारी कोर्ट का रुख किया था लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी. कोर्ट ने कहा कि आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है इसलिए याचिका पर सुनवाई का कोई औचित्य नहीं है.
सीएम हाउस से हुई विभव कुमार की गिरफ्तारी
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विभव कुमार को दिल्ली पुलिस की एक टीम ने शनिवार (18 मई) को दोपहर में मुख्यमंत्री आवास से हिरासत में लिया. वहीं, एक दिन पहले 17 मई को स्वाति मालीवाल ने तीस हजारी कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया था. मालीवाल ने आरोप लगाया है कि 13 मई को जब वह मुख्यमंत्री से मिलने गयी थीं तब उनके सहयोगी कुमार ने उनपर हमला किया. उन्होंने थप्पड़ मारने और पेट पर लात मारने का भी आरोप लगाया था. वहीं विभव कुमार ने इस मामले में शिकायत दी है और उन्हें फंसाने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें: