News

Lok Sabha Elections 2024 Priyanka Gandhi remark on Congress not attend ram mandir pran pratishtha


Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की दो हॉट सीट अमेठी और रायबरेली पर भी वोटिंग होनी है. इन दोनों सीटों पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रचार की बागडोर अपने हाथ में थाम रखी है.

शनिवार (18 मई) को चुनाव प्रचार थमने से पहले प्रियंका गांधी ने इंडिया टुडे को एक इंटरव्यू दिया. इसमें उन्होंने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में कांग्रेस पार्टी के शामिल न होने को लेकर जवाब दिया. प्रियंका गांधी वाड्रा ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में न जाने पर कहा कि अगर हर चीज को राजनीतिक नजरिए से देखें तो आप कुछ भी कह सकते हैं. धर्म एक राजनीतिक मसला नहीं है. धर्म हर हिंदुस्तानी के दिल का मसला है. हर हिंदुस्तानी के दिल में भगवान हैं. चाहे राम हों, चाहे शिव जी हों या चाहे किसी और धर्म के हों. धर्म हर हिंदुस्तानी के दिल में है.

कांग्रेस भगवान राम का करती है आदर- प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि जहां आस्था है उसका आदर होना ही चाहिए. इसमें गलती की या गलती नहीं की यह एक राजनीतिक नजरिया है. जो प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम था उसमें बीजेपी से न्योता आया था. इस पर कांग्रेस पार्टी का रुख साफ था कि हम पूरी तरह से आदर करते हैं. देश की बात जहां आती है उसका हम आदर ना करें ऐसा हो ही नहीं सकता. हम देश और जनता दोनों के प्रतिनिधि हैं.

ये तो मैंने सोचा ही नहीं- प्रियंका

वहीं, जब प्रियंका गांधी से आगे पूछा गया कि वो चुनाव लड़ना चाहती हैं या नहीं? इस पर उन्होंने कहा कि मैं प्रत्याशी बनना चाहती हूं या नहीं ये मैंने सोचा ही नहीं. मैं काम करती रहूंगी. मैंने काम किया है, करती रहूंगी. पार्टी के लोग चाहेंगे तो चुनाव लड़ूंगी. इसको इतनी बड़ी बात क्यों बनाया जा रहा है.

रायबरेली और अमेठी में कब हैं चुनाव?

यूपी में अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट के लिए पांचवें चरण में वोटिंग होगी. रायबरेली और अमेठी के लिए पांचवे चरण का मतदान 20 मई को होगा. अमेठी और रायबरेली के अलावा पांचवें चरण का मतदान यूपी की 14 सीटों पर होना है. जबकि, 4 जून को वोटों की गिनती होगी.

ये भी पढ़ें: Prajwal Revanna Case: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, कोर्ट ने SIT को दी इजाजत



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *