Fashion

Sanjay Raut PM Modi Aurangzeb birthplace Statement Case Registered amid Lok Sabha Election


Sanjay Raut on PM Modi: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 का माहौल है. चुनाव प्रचार के बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. चुनाव के बीच शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत की मुसीबत बढ़ गई है. औरंगजेब के जन्मस्थान का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करने पर संजय राउत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. ये केस अहमदनगर में दर्ज किया गया है. 

ABP माझा के अनुसार, अहमदनगर के कोतवाली पुलिस स्टेशन में शिवसेना (UBT) प्रवक्ता और सांसद संजय राउत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस हेड कांस्टेबल अतुल काजले ने इस संबंध में शुक्रवार को शिकायत दर्ज कराई है. इस संबंध में चुनाव आयोग से शिकायत की गई थी. इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जिला निर्वाचन शाखा ने राउत के खिलाफ कार्रवाई को लेकर एक प्रस्ताव कोतवाली पुलिस को दिया.

इसी के तहत राउत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. समाज में विवाद पैदा करने की कोशिश के आरोप में राउत के खिलाफ आईपीसी की धारा 171 (सी) 506 और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 123 (3) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

क्या है मामला?
महाराष्ट्र में चौथे चरण में संजय राउत MVA उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए चुनावी मैदान में उतरे थे. संजय राउत महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार निलेश लंके के प्रचार के लिए 8 मई की शाम को अहमदनगर में थे.

इस दौरान शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने एक पीएम मोदी को लेकर एक विवादित बयान दिया था. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘औरंगजेब का जन्म नरेंद्र मोदी के गांव में हुआ है. इतिहास देख लो. अहमदाबाद के बगल में दाहोद नाम का गांव है. औरंगजेब वहां पैदा हुआ है. गुजरात में इसलिए ये (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) हमसे औरंगजेब की तरह बरताव करते हैं.’

संजय राउत ने आगे विवादित बयान देते हुए कहा, ‘ध्यान रहे कि एक औरंगजेब को हमने इसी महाराष्ट्र में दफ्न किया है. वो औरंगजेब महाराष्ट्र जीतने के लिए 27 साल तक लड़ रहा था और आखिरकार उस औरंगजेब को हमने इस महाराष्ट्र में दफन कर उसकी कब्र खोदी है तो नरेंद्र मोदी कौन है?’

ये भी पढ़ें: राज ठाकरे की पत्नी शर्मिला का बड़ा बयान, ‘बालासाहेब ठाकरे की इच्छा…’, MVA पर साधा निशाना



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *