Fashion

Delhi Weather Forecast IMD Predicts Details Temperature Najafgarh Heatwave


Delhi Weather Forecast: दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में धीरे-धीरे गर्मी का टॉर्चर दिखने लगा है. उत्तर-पश्चिमी भारत के कई हिस्सों में शुक्रवार (17 मई) को गर्मी से लोगों का हाल बेहाल रहा. देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी का प्रकोप रहा. दिल्ली के नजफगढ़ में तो पारा काफी ऊपर चढ़ गया. नजफगढ़ इलाके में अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस मौसम में अब तक देश में सबसे अधिक है.

दिल्ली में 8 जगहों पर पारा 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के शाम 7:30 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, नजफगढ़ देश का सबसे गर्म स्थान था. इससे पहले, 30 अप्रैल को गांगेय पश्चिम बंगाल क्षेत्र के कलाईकुंडा में अधिकतम तापमान 47.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

दिल्ली में गर्मी ने रुलाया

दिल्ली में मुंगेशपुर में पारा 46.5 डिग्री, आयानगर में 46.2 डिग्री, पूसा और जाफरपुर में 45.9 डिग्री, पीतमपुरा में 45.8 डिग्री और पालम में 45.1 डिग्री रहा. आईएमडी ने दिल्ली के लिए अपने पूर्वानुमान में कहा है कि शनिवार को दिन के समय 25 से 35 किमी प्रति घंटे की गति से तेज सतही हवा चल सकती हैं और मुख्य रूप से आसमान साफ रह सकता है.

दिल्ली के अलावा किन राज्यों में गर्मी का प्रकोप?
 
दिल्ली के साथ ही राजस्थान में 19, हरियाणा में 18, पंजाब में दो स्थानों पर पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया. हरियाणा के सिरसा में 47.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं हिमाचल की निचली और मध्य पहाड़ियों में तापमान बढ़ा है और प्रदेश के ऊना में अधिकतम पारा 43.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जो प्रदेश का सबसे गर्म इलाका रहा.
 अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में हीटवेव जारी रहने की आशंका है. 

अमेरिका स्थित जलवायु वैज्ञानिकों के समूह ”क्लाइमेट सेंट्रल” के शोधकर्ताओं ने कहा कि भारत में 54.3 करोड़ लोगों को इस अवधि के दौरान कम से कम एक दिन भीषण गर्मी का अनुभव होगा. 

उष्ण लहर की स्थिति तब मानी जाती है जब मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान कम से कम 40 डिग्री सेल्सियस, तटीय क्षेत्रों में 37 डिग्री और पहाड़ी क्षेत्रों में 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है और सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा होता है. आईएमडी ने चेतावनी दी कि 18-21 मई के दौरान राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के कुछ हिस्सों में भीषण उष्ण लहर की स्थिति होने के आसार हैं. 

आईएमडी ने हरियाणा, पंजाब, पूर्वी राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और गुजरात के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया और शिशुओं, बुजुर्गों और पहले से बीमारियों से पीड़ित लोगों सहित संवेदनशील लोगों के लिए ‘उच्च स्वास्थ्य चिंता’ जाहिर की. विभाग ने चेतावनी दी है कि लंबे समय तक धूप में रहने या खुले में भारी काम करने से लोगों के बीमार पड़ने की आशंका है.

ये भी पढ़ें:

AAP ने बताया BJP की साजिश का हिस्सा, अब स्वाति मालीवाल ने क्या कहा?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *