Lok Sabha Election 2024 UP rpf grp Checking Campaign Gorakhpur Railway Station with dog squad ann
UP Lok Sabha Chunav 2024: गोरखपुर और बांसगांव लोकसभा सीट में सातवें चरण में 1 जून को चुनाव होना है. ऐसे में गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर भी सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. यात्रियों की सुरक्षा के साथ ही शहर की सुरक्षा को भी ध्यान में रखकर हर आने-जाने वाले लोगों की जांच की जा रही है. चुनाव को देखते हुए गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ पूरी तरह से मुस्तैद है. इसके साथ ही डॉग स्क्वॉड और सीसीटीवी से भी निगरानी की जा रही है.
गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1-2 और 3-4 पर एसपी रेलवे डॉ. अवधेश सिंह के साथ तमाम आलाधिकारियों ने सघन चेकिंग अभियान चलाया. गोरखपुर के रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों के सामान को चेक किया गया. चुनाव के पहले यात्रियों को सुरक्षा का अहसास भी कराया गया, जिससे वे निश्चिंत होकर अपनी यात्रा को मंगलमय बना सकें. लोकसभा चुनाव में आतंकी घटनाओं को लेकर इनपुट और खुफिया विभाग की जानकारी को ध्यान में रखते हुए लगातार स्टेशन के अंदर और प्लेटफार्म पर चेकिंग की जा रही है.
यात्रियों से की जा रही है पूछताछ
रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर और अंदर भी यात्रियों से पूछताछ की जा रही है. उनके सामान और टिकट को भी चेक किया जा रहा है. लोगों को आगाह किया जा रहा है कि किसी भी लावारिस सामान बैग और अन्य संदिग्ध वस्तु को देखने पर उसे छुएं नहीं और जीआरपी-आरपीएफ को तत्काल इसकी जानकारी दें. इसके साथ यह सुनिश्चित किया गया कि किसी तरह की संदिग्ध वस्तु लेकर तो कोई स्टेशन परिसर में नहीं घूम रहा हो. इसके बाद आलाधिकारी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 और 2 पर पहुंचे. यहां पर भी उन्होंने यात्रियों के सामान की जांच करवाई. बेवजह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर घूमते लोगों से पूछताछ भी की गई. डॉग स्क्वायड की टीम भी अधिकारियों के साथ चलकर सुरक्षा की जांच में लगे रहे. रेलवे जीआरपी पुलिस के साथ आरपीएफ और बाहर की पुलिस में सुरक्षा में लगी हुई है. निश्चित रूप से चुनाव को अच्छे तरीके से सम्पन्न कराया जाएगा.
चुनाव तक जारी रहेगा चेकिंग अभियान
एसपी रेलवे डॉ. अवधेश सिंह ने बताया कि गोरखपुर चुनाव को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. आसपास के जिलों के अलावा पड़ोसी मुल्क नेपाल से भी यात्री यहां पर आते हैं. रेलवे स्टेशन के साथ ही सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म पर डॉग स्क्वायड के साथ चेकिंग हुई है. सीसीटीवी से भी निगरानी की जा रही है. चुनाव तक अनवरत चेकिंग जारी रहेगी. सारे रेलवे स्टेशनों पर चेकिंग के लिए निर्देश दिए गए हैं. यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु को टच नहीं करें और किसी भी अपरिचित व्यक्ति द्वारा दिया गया सामान खाने पीने के लिए प्रयोग न करें.