Gurugram Lok sabha election 2024 candidate Kusheshwar Bhagat Saini ann
Lok Sabha Election 2024: वर्षों से पाव भाजी बना रहे कुशेशर भगत सैनी एक बार फिर से चुनाव मैदान में हैं. 2024 के चुनाव में भी वे पहले की तरह पूरे जोश और आत्मविश्वास से मैदान में है. दिनभर घूमकर अपना प्रचार करते हैं और शाम होते ही अपनी पाव भाजी की रेहड़ी सजा लेते हैं.
यहां सेक्टर-15 में वर्षों से पाव भाजी की रेहड़ी लगाने वाले कुशेशर भगत ने अब तक दो बार विधानसभा और तीन बार लोकसभा का चुनाव लड़ा है. अब चौथी बार उन्होंने लोकसभा के लिए नामांकन दर्ज किया. वे देश के राष्ट्रपति के पद के लिए भी आवेदन करने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन किसी सांसद की संस्तुति के बिना राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए आवेदन नहीं किया जा सकता. इसलिए वे इस अवसर से वंचित रह गए.
हर बार लड़ेंगे चुनाव
लोगों से करते रहते हैं वोटों की अपील
कुशेशर भगत सैनी घर-घर, गली-गली, कॉलोनी-कॉलोनी, गांव-गांव जाकर अपना चुनाव प्रचार करते हैं. सुबह से लेकर शाम 4 बजे तक चुनाव प्रचार करने के बाद वे 5 बजे सेक्टर-15 में अपना पाव भाजी की रेहड़ी लगा लेते हैं. अपनी रेहड़ी पर उन्होंने अपने चुनाव निशान के साथ बैनर लगा रखा है और लोगों से वोटों की अपील करते रहते हैं.
1996 से गुरुग्राम में बना रहे हैं पाव भाजी
कुशेशर भगत सिर्फ राजनीति ही नहीं, फिल्मी दुनिया में जाने के भी शौकीन रहे हैं. वे सबसे पहले बिहार से मुंबई गए थे. वहां फिल्मों में किस्मत आजमाने के प्रयास किए. कहीं कोई काम नहीं मिला. फिर उन्होंने पाव भाजी बनानी सीखी. वर्ष 1996 से वे गुरुग्राम में पाव भाजी बना रहे हैं. उन्होंने गुरुग्राम के मौजूदा सांसद को रील वाला सांसद बताते हुए गुरुग्राम के लिए सही नहीं बताया. क्योंकि उन्होंने दावे खूब किए हैं, लेकिन विकास नहीं किया.
राजेश यादव की रिपोर्ट.
ये भी पढ़ें: ‘पूरी प्लानिंग कर रखी है, बहुमत मिला तो…’, अमृतसर में रोड शो में BJP पर CM केजरीवाल का हमला