Delhi CM Kejriwal Remained Silent On Swati Maliwal Row – स्वाति मालीवाल से जुड़े सवाल पर दिल्ली सीएम केजरीवाल रहे चुप, अखिलेश यादव ने दिया ये जवाब
दिल्ली सीएम केजरीवाल और सपा प्रमुख अखिलेश ने गुरुवार को लखनऊ में एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस की. इस प्रेस कांफ्रेंस में सपा प्रमुख अखिलेश और दिल्ली सीएम केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव समेत कई मुद्दों पर बात की. लेकिन इस दौरान दिल्ली सीएम केजरीवाल से स्वाति मालीवाल के साथ कथित बदसलूकी मामले पर सवाल पूछ लिया गया, जिससे वो किनारा करते हुए नजर आएं. हालांकि इस दौरान अखिलेश यादव ने बात को दूसरी तरफ मोड़ दिया. दरअसल जब कांफ्रेंस में स्वाति मालीवाल से जुड़ा सवाल पूछा गया तो दिल्ली सीएम बचते दिखें. स्वाति मालीवाल से जुड़ा सवाल बार-बार पूछे जाने पर अखिलेश ने बोलना शुरू किया और उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा और भी जरूरी चीजें है. इसके बाद केजरीवाल के कहने पर माइक संजय सिंह की तरफ खिसका दिया गया.
संजय सिंह ने स्वाति मालीवाल से जुड़े सवाल को घुमाया
यह भी पढ़ें
स्वाति मालीवाल से जुड़े सवाल पर संजय सिंह ने मणिपुर में महिलाओं को नग्न कर घुमाने वाले मुद्दे को उठाया. संजय सिंह ने मामले पर सीधे कोई जवाब दिये बिना बात विरोध-प्रदर्शन कर रही महिला पहलवानों के समर्थन के दौरान मालीवाल के साथ दिल्ली पुलिस की बदसलूकी की तरफ घुमा दी. वह मालीवाल के साथ उनकी बैठक और आगे की कार्रवाई के बारे में पूछे गये सवालों को टाल गए. हालांकि, उन्होंने कहा कि बीजेपी को मणिपुर में महिलाओं पर किये गये अत्याचार, प्रज्वल रेवन्ना के सेक्स स्कैंडल, महिला पहलवानों की प्रताड़ना और हथरस तथा उन्नाव की घटनाओं पर भी जवाब देने चाहिए.
स्वाति मालीवाल के साथ कथित बदसलूकी मामला क्या है
दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने 13 मई को आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर उनके निजी सचिव विभव कुमार ने उनके साथ बदसलूकी की थी. घटना मुख्यमंत्री आवास के भीतर होने और उनके निजी सचिव का नाम इसमें शामिल होने के कारण विपक्ष को अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए बड़ा हथियार मिल गया. इस घटना से कई अहम सवाल भी पैदा हुए हैं.
संजय सिंह ने इस मामले में पहले क्या कहा
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा था कि स्वाति मालीवाल अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर गईं. जब वह इंतजार कर रही थीं, तो ड्राइंग रूम में विभव कुमार (मुख्यमंत्री के पीए) ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. यह एक बेहद निंदनीय घटना है. केजरीवाल ने संज्ञान लिया है और सख्त कार्रवाई करेंगे.
बीजेपी ने इस मुद्दे पर आप को घेरा
बीजेपी नेता अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि अगर स्वाति मालीवाल के साथ इस तरह का व्यवहार किया गया है… तो यह निंदनीय और शर्मनाक है. जो लोग गारंटी की बात करते हैं वे अपने घरों में महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकते. इससे सवाल उठते हैं प्रशासन पर.
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने क्या बताया
पुलिस के अनुसार, मालीवाल कथित तौर पर केजरीवाल के आवास पर उनके एक निजी स्टाफ द्वारा किए गए हमले की रिपोर्ट करने के लिए सोमवार को दिल्ली के सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन भी गई थीं. बता दें कि कई हफ्तों तक विदेश में रहीं मालीवाल सीएम से मिलने उनके आवास पर गईं. हालांकि, उनके निजी सहायक विभव कुमार ने कथित तौर पर उन्हें सीएम से मिलने से रोका. उसके बाद उनके साथ बदसलूकी की गई और मारपीट भी की गई. जिसकी पीसीआर कॉल दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास से ही की गई थी.
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की चुप्पी पर सवाल
इस मामले में सबसे प्रमुख सवाल है, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चुप्पी. सीएम के पीएम के कथित व्यवहार के पीछे की वजह अब तक सार्वजनिक नहीं है. इसके अलावा, मुख्यमंत्री, जो उस समय घर पर मौजूद थे. उन्होंने घटना के समय या घटना के बाद हस्तक्षेप क्यों नहीं किया, यह भी स्पष्ट नहीं है.
ये भी पढ़ें : “केजरीवाल के सहयोगी के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई” : स्वाति मालीवाल विवाद पर बोले संजय सिंह