Delhi Congress candidate Kanhaiya Kumar taunt Whats PM Narendra Modi do last 10 years Lok Sabha Elections
Delhi Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव पांचवें और छठे चरण का चुनाव प्रचार चरम पर पहुंच गया है. इस बीच उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस व इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM narendra Modi) पर तंज कसा है. उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई के एक एवाल के जवाब में कहा, ”पीएम ने पिछले 10 साल में क्या किया?” उन्होंने कहा, ”वह सिर्फ बातें कर रहे हैं. उन्होंने देश के लिए कुछ नहीं किया. उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने पिछले 10 साल के दौरान कुछ नहीं किया.”
कन्हैया कुमार ने आगे कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी कुछ न कुछ कहते रहते हैं. कभी मन की बात, कभी नोटबंदी, कभी जीएसटी, कभी हिंदी-मुस्लिम, तो भी अच्छी बातें भी करते हैं. उन्होंने वादा किया था कि हर एक के खाते में 16 लाख रुपये आएंगे. अब तो उनका दूसरा कार्यकाल भी समाप्त होने के करीब है. वादा कब पूरा करेंगे?”
#WATCH | Delhi: Congress candidate from North East Delhi Kanhaiya Kumar says, “What PM has done in the last 10 years?… He is just talking but he has not done anything for the country…The representative of North East Delhi (Manoj Tiwari) has not done anything…”… pic.twitter.com/wDJzDOiLvz
— ANI (@ANI) May 16, 2024
दो नौकरी का क्या हुआ?
प्रधानमंत्री जीन ने युवाओं से वादा किया था, ‘वो हर साल दो करोड़ नौकरी देंगे.’ पिछले साल से इस बात को रिपीट करते आ रहे हैं. उन्होंने उत्तर-पूर्व दिल्ली के लोगों से अपील की है कि आप भी बीजेपी सांसद मनोज तिवारी जी से सवाल कीजिए. उन्होंने पिछले दस साल के दौरान क्या किया?
‘अब गद्दी छोड़कर जानें की जरूरत’
उत्तर पूर्वी दिल्ली में जाम, जलभराव और लॉ एंड आर्डर की गंभीर समस्याएं हैं. इस क्षेत्र में लोग महंगाई और बेरोजागारी की समस्या के बीच बहुत कठिनाई से जीवन जी रहे हैं. अब पीएम और उनके सांसद के लिए वक्त काम करने की नहीं, अभी तक क्या काम किया ये बताने की है. अगर उन्होंने पिछले 10 सालों में काम नहीं किया तो उनको गद्दी छोड़कर जाने की जरूरत है. कन्हैया कुमार उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को चुनावी मात देने के लिए जोरदार तरीसे से चुनाव प्रचार में लगे हैं.
AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पहुंची नोएडा पुलिस, बेटे पर है मारपीट का आरोप