बिहार कांग्रेस में बड़ी टूट, विधायक विजय शंकर दुबे के बेटे सत्यम के साथ कई नेताओं ने थामा BJP का दामन
Kumar Satyam Joins BJP: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के बीच बिहार कांग्रेस (Bihar Congress) में एक बड़ी टूट देखने को मिली है. महाराजगंज के कांग्रेस विधायक विजय शंकर दुबे (Vijay Shankar Dubey) के बेटे कुमार सत्यम (Kumar Satyam) ने गुरुवार (16 मई) को बीजेपी का दामन थाम लिया. उनके साथ कई और नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर मंगल पांडेय भी मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि कांग्रेस के कई पदाधिकारियों ने भी पार्टी छोड़ी है. पूर्व जिला अध्यक्ष भी शामिल हैं. लोकसभा चुनाव के बीच बिहार में कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका है.