narad rai attacks after he did not get ticket ffrom samajwadi party in lok sabha election | सपा से टिकट नहीं मिलने पर पूर्व मंत्री ने खोला मोर्चा! कहा
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश स्थित बलिया में समाजवादी पार्टी के नेता नारद राय लगातार मुखर हैं. बलिया से टिकट मांग रहे नारद राय की जगह सपा ने सनातन पांडेय को उम्मीदवार बनाया है. बीते एक महीने में वह कई बार सोशल मीडिया पर ऐसे बयान पोस्ट किए हैं जिससे उनके बागी तेवर का एहसास हो रहा है.
राय ने बुधवार को फिर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने सपा संरक्षक और संस्थापक रहे मुलायम सिंह यादव की एक तस्वीर भी शेयर की है. नारद राय ने लिखा कि कुछ लोग कह रहे है कि 2022 के विधान सभा चुनाव में जो लोग ग़द्दारी किए है उन्हें भूल जाइए. बात बने या बिगड़े मैं नहीं जानता. मैंने पहले भी कहा था ना किसी को धोखा दिया हैं और ना धोखेबाजो को पनाह दिया हैं. समर्थन हो या विरोध दम है तो सामने से करो.
गृह मंत्री से की थी मुलाकात!
इससे पहले 6 मई को भी नारद राय ने कुछ ऐसा ही पोस्ट किया था. उन्होंने लिखा- माफ कीजिएगा! मैने राजनीति में तलवा चाटने का काम नहीं किया हैं. अपने नेतृत्व को विश्वास में लेकर और आप लोगों का आशीर्वाद लेकर अन्याय के ख़िलाफ़ संघर्ष करके किया हैं. जब तक जिन्दा रहूँगा लड़ता रहूँगा.
वहीं 23 अप्रैल को राय ने लिखा था- दोस्तों आदरणीय अखिलेश जी ऐसी ताक़तों से लड़ रहे हैं जिन्हें रावण से भी ज़्यादा घमंड हो गया है लेकिन लोकतांत्रिक रूप से उन्हें सत्ता से ख़त्म करने का समय है! निवेदन है प्रथम चरण में बहुत तेज उल्टी हवा बही है अंतिम चरण तक इन्हें ख़त्म करना होगा है!
कांग्रेस और सपा में दरार! अखिलेश यादव के बयान से मिले संकेत
बीते दिनों खबर आई थी कि नाराज नारद राय भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं. इतना ही नहीं दावा यह भी किया गया था कि उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी.