Sports

Sanjay Kapoor Wife Maheep Kapoor On Husband Extra-Marital Affair Says Everyone Is Not Perfect – पति संजय कपूर के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बोलीं पत्नी महीप कपूर, कहा


पति संजय कपूर के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बोलीं पत्नी महीप कपूर, कहा- हर कोई...

पति संजय कपूर के मैरिटल अफेयर पर बोलीं महीप कपूर

नई दिल्ली:

एक्टर संजय कपूर की वाइफ महीप कपूर, जिन्होंने नेटफ्लिक्स फैब्युलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइफ्स के साथ 2022 में डेब्यू किया था. उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में पति संजय कपूर के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर शो में रिएक्शन दिया. जूम को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, मुझे महसूस होता है कि लोग अपनी जिंदगी में एक बॉक्स से बाहर आना नहीं चाहते और उस आदमी को नहीं देखना चाहते और ना ही उनके स्टैंड को समझना चाहते हैं. हर किसी को एक ब्रेक दो, कोई परफेक्ट नहीं होता. हर कोई कुछ गलती करता है. और यह फाइन है. 

यह भी पढ़ें

महीप कपूर की दोस्त और अनन्या पांडे की मां भावना पांडे, जो इस दौरान मौजूद थीं उन्होंने कहा, “और इसी में वह सहज है. यह उसकी पसंद है. हर किसी को वही करना होगा जो उनकी जिंदगी को हिला दे.” इस पर महीप कहती हैं. आपकी सोच हो सकती है इस बारे में लेकिन इसके बारे में बुरा मत बनो. मेरी भी सोच है लेकिन मैं इसके बारे में बुरा नहीं सोचती. बच्चों को पता होना चाहिए कि आप वहां है. उनके पिता वहां हैं और यह ठीक है. उन्हें कंफर्ट जोन मिलना चाहिए और उन्हें पता होना चाहिए कि यह उनका सेफ जोन है. 

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें  फैब्युलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइफ्स के दूसरे सीजन में महीप कपूर ने खुलासा किया था कि शादी के पहले कुछ साल में उनके पति संजय कपूर ने उन्हें धोखा दिया था और उन्होंने इस पर ध्यान ना देने और पति के साथ समझौता करने का फैसला किया. अपनी दोस्ती सीमा से बात करते हुए उन्होंने कहा, आप जानती हैं सीमा. शुरुआत में मेरी शादी में, संजय या जो कुछ भी था, उसमें एक अविवेक था. मैं शनाया के साथ बाहर चली गई. मैं अपने लिए खड़ी हुई लेकिन फिर, मेरे पास एक न्यू बॉर्न थी. फिर, एक महिला और एक मां के रूप में, प्राथमिकता मेरी बच्ची है. मैं अपनी बेटी के लिए इस अद्भुत पिता की ऋणी हूं, जो वह हैं. मैं इसका ऋणी थी और अगर मैं पीछे मुड़कर देखूं और अगर मैंने इसे तोड़ दिया, तो मुझे जीवन भर इसका पछतावा रहेगा. क्योंकि जब मेरे बच्चे मेरे घर में आते हैं और मेरे पति मेरे घर में आते हैं, तो यह उनका अभयारण्य है. उन्हें शांति महसूस करने की जरूरत होती है और मुझे लगता है कि संजय मुझे वह भी देते हैं.”

बता दें, महीप कपूर के अलावा इस शो में उनकी दोस्त भावना पांडे, सीमा सजदेह और एक्ट्रेस नीलम कोठारी हैं. वहीं पर्सनल लाइफ की बात करें तो संजय कपूर जहां हाल ही में मर्डर मुबारक में नजर आए थे तो वहीं उनकी बेटी शनाया कपूर मोहनलाल की मलयालम फिल्म व्रुशभा से एक्टिंग डेब्यू करने वाली हैं. 

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *