Fashion

Saran Bomb Blast Two injured in explosion in Madrasa in Chhapra Bihar ann | Saran Bomb Blast: सारण के एक मदरसा में बम विस्फोट, दो घायल, SP बोले


Saran Bomb Blast: बिहार के सारण में बुधवार की रात बड़ा हादसा हुआ है. एक मदरसा में ब्लास्ट हुआ है जिससे दो लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि छपरा के गरखा थाना क्षेत्र के मोतिराजपुर में मदरसे के परिसर में जोरदार धमाका हुआ. धमाके की आवाज सुनकर आस पास के लोग जुट गए. इस घटना में दो लोग के घायल होने की सूचना है, लेकिन पुलिस अभी तालश में जुटी हुई है. 

गरखा की अंचलाधिकारी नीली यादव ने बताया कि मोतिराजपुर गांव मे देर शाम मदरसा परिसर में बम फटने की बात स्थानीय लोगों ने बताई है. पटाखा बनाने के दौरान घटना होने की बात सामने आ रही है. वहीं, सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला ने बताया कि घटना के बाद लोगों ने साक्ष्य को मिटा दिया है तो अभी कोई क्लियारिटी नहीं है.

मदरसा में रहने वाले हुए घायल

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मढ़ौरा थाना क्षेत्र के ओलहनपुर के निवासी मौलाना इमामूदिन के साथ 10 साल का एक लड़का मदरसा में रहता था. जो मुजफ्फरपुर का रहने वाला है. वह मदरसा में रह कर पढ़ाई कर रहा था. इस घटना के बाद स्थानीय लोगो ने बताया कि इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है, लेकिन पुलिस अभी दोनों घायलों की तलाश में जुटी है. 

लोगो का कहना कि तेज धमाके की आवाज सुनाई दी है. गरखा थाना की पुलिस को हमने जानकारी दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दो लोग घायल हैं जो मदरसा में रह रहे थे. वहीं, इस मामले को लेकर सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला ने बताया कि प्रारंभिक सूचना है कि व्यक्ति पटाखा बना रहे थे. उसी को बनाने के क्रम में दो लोग इंजर्ड हुए हैं जो पता चल रहा है. वो यही है अभी कह नहीं सकते हैं लोगों का बयान लिया जाएगा. तब पता चलेगा. पहले भी इस तरह की घटना हुई है. ये इतना बड़ा धमाका तो नहीं है, लेकिन ये सुतरी बम टाइप का बना रहे थे.

ये भी पढ़ें: Road Accident: समस्तीपुर पुलिस लाइन से जवानों को ले जा रही बस पलटी, 8 से 10 हुए जख्मी, मची अफरा-तफरी 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *