Sports

Dead Body Of 8 Year Old Girl Found In Meerut, Uttar Pradesh, Suspicion Of Murder – उत्तर प्रदेश के मेरठ में 8 साल की बच्ची का शव बरामद, हत्या की आशंका


उत्तर प्रदेश के मेरठ में 8 साल की बच्ची का शव बरामद, हत्या की आशंका

नई दिल्ली:

यूपी के मेरठ जिला के टीपी नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार सुबह 8 साल की नाबालिग का शव उसके गांव के ही निर्माणाधीन मकान की नींव के गड्ढे से बरामद किया. आशंका जताई जा रही है कि लड़की की हत्या कर शव को छोड़कर आरोपी भाग गया.

यह भी पढ़ें

पुलिस के अनुसार, 8 वर्षीय लड़की मंगलवार की दोपहर 3:30 बजे घर से बाहर खेलते समय लापता हो गई थी. जब वह देर शाम तक नहीं लौटी तब परिजनों ने उसकी खोज शुरू की.

बताया जाता है कि लड़की का शव पास के ही एक निर्माणाधीन मकान की नींव के गड्ढे से बरामद किया गया. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. बच्ची के परिजनों के मुताबिक, बच्ची का शव बरामद किया गया है. परिजन गला दबाकर हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया बच्ची की हत्या की आशंका प्रतीत हो रही है. संभावना है कि गला दबाकर हत्या की गई है. एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी मिल सकेगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *