Kerala Rare Brain Infection Teenager Died Primary Amoebic Meningoencephalitis Veena George Said In Alappuzha
Kerala: दूषित जल में पाए जाने वाले एक प्रकार के अमीबा के कारण होने वाले दुर्लभ ब्रेन इंफेक्शन (Rare Brain infection) से केरल के अलप्पुझा जिले में एक किशोर की मौत हो गई. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने शुक्रवार (7 जुलाई) को यह जानकारी दी.
केरल के अलप्पुझा जिले के पनावल्ली में रहने वाला 15 वर्षीय किशोर ‘प्राइमरी अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस’(पीएएम) से संक्रमित था. मंत्री वीना जॉर्ज ने किशोर की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि राज्य में पहले इस दुर्लभ बीमारी के पांच मामले सामने आ चुके हैं.
प्राइमरी अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस के क्या लक्षण है?
जॉर्ज ने तिरुवनंतपुरम में मीडिया को बताया कि पहला मामला 2016 में सामने आया था. इसके बाद फिर 2019, 2020 और 2022 में इसके मामले पाए गए थे. बुखार, सिर दर्द, उल्टी और दौरे पड़ना इस बीमारी के मुख्य लक्षण हैं. जॉर्ज ने कहा कि संक्रमित हुए सभी मरीजों की मौत हो गई.
डॉक्टरों ने क्या कहा?
डॉक्टरों ने कहा कि जब मुक्त-जीवित, गैर-परजीवी अमीबा बैक्टीरिया नाक के जरिए शरीर में प्रवेश करते हैं तो इंसान का दिमाग संक्रमित हो जाता है. यह एक गंभीर बीमारी है. इसी को देखते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों को दूषित पानी से नहाने से बचने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें- H3N2 का अटैक! जानिए कितना खतरनाक है ये वायरस और इससे बचाव के उपाय