Fashion

UP Weather updates scorching heat is affecting the tourism industry of Agra Heat hit Taj mahal tourist ann


Agra Weather News: आगरा में इन दिनों भीषण गर्मी का असर देखा जा रहा है. सुबह से ही चिलचिलाती तेज धूप और तपती गर्मी से लोग परेशान हैं. भीषण गर्मी के चलते लोग घरों से बाहर कम निकल रहे हैं और यही कारण है गर्मी का साफ असर दिखाई दे रहा है. भीषण गर्मी का असर आगरा के पर्यटन उद्योग पर भी नजर आ रहा है. आगरा का पर्यटन कारोबार आगरा आने वाले पर्यटकों पर निर्भर करता है, जो अब भीषण गर्मी के कारण झुलस रहा है.

आगरा में ताजमहल के चलते रोजाना बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं और ताजमहल सहित अन्य स्मारकों का दीदार करते हैं, लेकिन इन दिनों आगरा आने वाले पर्यटकों पर गर्मी का असर है, जिसके चलते पर्यटकों की संख्या में थोड़ी गिरावट आई है और पर्यटकों की संख्या में गिरावट की वजह से आगरा का पर्यटन उद्योग पर असर पड़ रहा है.
Agra News: आगरा के पर्यटन व्यवसाय पर पड़ रहा गर्मी का असर, मुंह मोड़ रहे टूरिस्ट

गर्मी से हाल बेहाल

आगरा आने वाले पर्यटकों की संख्या पर आगरा का होटल व्यवसाय, रेस्टोरेंट व्यवसाय के साथ-साथ अन्य पर्यटन उद्योग के साधन जुड़े हुई हैं, जो अभी इस भीषण गर्मी में झुलस रहे हैं. वैसे तो आगरा में रोजाना बड़ी संख्या में देसी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं और पर्यटकों से पर्यटन उद्योग गुलजार रहता है पर पर्यटन उद्योग पर इन दिनों गर्मी का खासा असर दिखाई पड़ रहा है. क्योंकि जब पर्यटक कम संख्या में पहुंच रहे रहे हैं तो इसका असर होटल और रेस्टोरेंट व्यवसाय पर भी नजर आ रहा है.

गर्मी से परेशान पर्यटक नहीं कर पा रहे ताज का दीदार 

सूरज की तीखी किरणे पर्यटकों को परेशान कर रही है. जो स्मारक पर्यटकों के दीदार की पहली पसंद होती है उनके पत्थर सूरज की किरणों से तप रहे हैं और यही कारण है कि पर्यटक अपनी पसंदीदा इमारत का दीदार कम समय में कर पा रहे हैं. ताजमहल और अन्य स्मारकों का दीदार करने आने वाले पर्यटक ज्यादातर सुबह और शाम के वक्त ही दीदार करने पहुंच रहे है क्योंकि दोपहर के वक्त सूरज की तेज किरणे पर्यटकों को परेशान करती है.

ये भी पढ़ें: श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में आज अहम सुनवाई, पोषणीयता को लेकर खत्म हो सकती है सभी पक्षों की दलीलें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *