up politics Raja Bhaiyya is also upset with bjp mp Vinod Sonkar conduct
लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में रघुराज प्रताप सिंह ने किसी भी दल को समर्थन देने से इनकार कर दिया है. उन्होंने अपने समर्थकों से कहा है कि वह किसी भी दल या नेता को चुनने के लिए स्वतंत्र हैं. इस बीच दावा किया है कि जा रहा है कि राजा भैया भारतीय जनता पार्टी के नेता और कौशांबी से सांसद विनोद सोनकर से कथित तौर पर नाराज हैं.
इससे पहले सूत्रों ने दावा किया था कि राजा भैया ने अपने समर्थकों को यह मैसेज भेज दिया है कि वह कौशांबी और प्रतापगढ़ में सपा के प्रत्याशियों का समर्थन करें. हालांकि अभी तक सपा को समर्थन करने के मामले पर राजा भैया की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.
विनोद सोनकर और राजा भैया के बीच नाराजगी का दावा सूत्रों ने ऐसे समय किया है जब एक दिन पहले ही दोनों ने मुलाकात की थी.
राजा भैया ने मंगलवार को बेंती राजभवन में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस दल के प्रत्याशी को आप कसौटी पर खरा पाते हों, उसको वोट दें. स्वतंत्र रूप से जो प्रत्याशी आपको पंसद हो, उसे वोट कर सकते हैं. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि नोटा नहीं बल्कि वोट देने का विकल्प चुनें.
मंगलवार को ही भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान के साथ कौशांबी से बीजेपी प्रत्याशी विनोद सोनकर ने राजा भैया से मुलाकात करके उनका समर्थन मांगा था. वहीं, सपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज ने भी राजा भैया से मुलाकात की थी.
Lok Sabha Election 2024: सपा के साथ जाने की तैयारी में राजा भैया! BJP से नहीं बनी बात