Jairam Thakur claimed to change Sukhwinder Singh Sukhu Congress government after Himachal Lok Sabha Election
Himachal Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद हिमाचल में सत्ता का परिवर्तन होगा. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को नसीहत दे डाली.
पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता जयराम ठाकुर ने कहा, “सुखविंदर सुक्खू थोड़ा बचकर रहना, अगल बगल के लोगों के बारे में पता कर लेना, चुनाव के बाद हिमाचल में नेतृत्व बदलने वाला है, अगल बगल वालों से पता कर लेना.”
‘सरकार पूरी तरह फेल’
जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में ‘व्यवस्था की सरकार’ पूरी तरह से फेल हो गई. उन्होंने दावा किया है हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह कहती हैं कि सीएम सुक्खू उनकी सुनते नहीं हैं.
विक्रमादित्य सिंह पर साधा निशाना
इसके अलावा पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “मंडी में आकर कुछ लोगों ने ऐसी भाषा का प्रयोग किया. मंडी को बदनाम करने की कोशिश की गई. मंडी को गाली देने के बाद मंडी से जीत का सपना देख रहे हैं. कांग्रेस की गाड़ी पंक्चर हो गई है.”
पीएम मोदी को बताया भगवान राम का अंश
वहीं जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान राम का अंश बताया है. उन्होंने कहा कि देश मन बना चुका है कि एक बार फिर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.
जयराम ठाकुर ने रैली के दौरान कहा कि विकास के दृष्टि से हिमाचल में बहुत काम करना है. उन्होंने कहा कि अपनी वेश भूषा को बढ़ावा दे, पर्यटन को हिमाचल में बढ़ावा, मंडी तक रेलवे लाइन लाने की कोशिश करेंगे. साथ ही मनाली में एयरपोर्ट बनाने पर हमारा जोर रहेगा.
(परी शर्मा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें