Fashion

UP Lok Sabha election mard party entered field listen men problems Kapil Mohan filed nomination Lucknow ann


Lok Sabha Election 2024: मर्द को दर्द होता है. इसलिए उनकी समस्याओं को सुनने के लिए बनी मर्द पार्टी. इसलिए मर्द के सम्मान के लिए एक पार्टी उतरी चुनावी मैदान में. मर्द पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल मोहन ने एबीपी लाइव से बातचीत में बताया कि क्यों जरूरी हो गया था मर्द पार्टी बनाना और जनता  के बीच किन मुद्दों को लेकर जा रही है मर्द पार्टी. कपिल मोहन ने कहा कि आज के समय फैसले जुर्म के आधार के बजाय फैसले लिंग के आधार पर होने लगे है जो कि खतरनाक है.

कपिल मोहन ने कहा की बेटी बचाओ करते-करते कितना समय हो गया. पर हमें ये बात भी समझनी होगी कि देश की आधी आबादी पुरुष भी हैं और उनके सम्मान की भी रक्षा हमे करनी है. उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ की बात कहते कहते बेटियों को लिव इन की छूट दी जा रही है. एडल्टरी की छूट दी जा रही है पर ये  मांगा किसने था और इन सब में  नुकसान होगा तो लड़के का. जब लड़की छोड़ के चली जाए तो उस पर कोई  दिक्कत नहीं होगी. पर अगर लड़का छोड़ने की कोशिश करे तो उस पर रेप का आरोप लग जाएगा. 

कहां-कहां से लड़ रही है पार्टी
कपिल मोहन ने कहा कि उनकी मर्द पार्टी लखनऊ लोकसभा सीट से, गोरखपुर लोकसभा सीट से, झारखंड की रांची लोकसभा सीट से,महाराष्ट्र की कल्याणपुर लोक सभा सीट से. इसके अलावा बनारस से भी चुनाव लड़ना चाहती हैं पर वहां प्रत्याशी को पर्चा नहीं दिया जा रहा.

पार्टी जीतती है तो ये होंगे एजेंडे
मर्द पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में लिखा है कि अगर वो जीतते हैं तो पुरुषों के लिए पुरुष कल्याण मंत्रालय बनवाएंगे. राष्ट्रीय पुरुष आयोग का गठन कराएंगे. पुरुष सुरक्षा बिल लाएंगे. मर्दों की समामयों को सुनने के लिए ‘Men’s Power line’खोलेंगे. महिला तुष्टीकरण के नाम पर कृषि भूमी का बंटवारा नहीं होने देंगे.विवाहित पुत्री को मायके की समाप्ति और कृषि की भूमि का right to sale के अधिकार का विरोध करते हुए विधवा, तलाकशुदा जैसी विपरीत परिस्थिति में right to use का अधिकार ही दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: निर्वाचन अधिकारी के सामने पीएम मोदी ने खड़े हो कर ली यह शपथ, जानें- क्या कहा?

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *