Fashion

Kanhaiya Kumar ask question to Manoj Tiwari tell me how become richest MPs from Delhi Lok Sabha Elections


Delhi Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली लोकसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में भी चुनावी आरोप-प्रत्यारोप अब चरम पर पहुंच गया है. उत्तर-पूर्व दिल्ली सीट पर तो इस बार सियासी जंग निजी हमले तक पहुंच गया है. इस बीच कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने बीजेपी के सीटिंग सांसद मनोज तिवारी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, ‘इस क्षेत्र के लोगों का तो विकास नहीं हुआ, लेकिन हमारे सांसद दिल्ली के सबसे अमीर सांसद बन गए. यह कैसे संभव हुआ.’ 

उन्होंने कहा कि दिल्ली के सबसे अमीर सांसद को चप्पल पहनने वाला लड़का चुनौती देने आया है. वो पूछने आया है कि क्षेत्र के लोग जहां थे वहीं पर अटक गए, पर आप सबसे अमीर सांसद बन गए, कैसे? आप जनता को यह बताएं कि पिछले 10 सालों में आपने क्या काम किए? या फिर इस बार भी अपने काम पर नहीं, सिर्फ प्रधानमंत्री के नाम पर वोट मांगोगे?

 

‘घर तो नहीं बचा सकते, भगवान की रक्षा करेंगे!’

कन्हैया कुमार ने एक्स पोस्ट में कहा कि जो लोग नालियां और सड़कें नहीं बना सकते, वे भगवान की रक्षा करने की बात कर रहे हैं. वह क्षेत्र के लोगों को बिजली प्रदान करने में असमर्थ हैं. ये लोगों के घरों को उजड़ने से नहीं बचा पाते. ये लोग भगवान की क्या रक्षा करेंगे? 

‘सतर्क रहिए, वो बांटने की कोशिश करेंगे’

बीजेपी के नेता लोगों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हमें अपने मुद्दों पर अड़े रहना है. हमें उनसे पूछना है कि सड़कों का चौड़ीकरण क्यों नहीं हुआ? मेट्रो का काम पूरा क्यों नहीं हुआ? सेंट्रल स्कूल क्यों नहीं बना?

दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए वोट 25 मई 2024 को डाले जाएंगे. सियासी दलों के प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सुबह से शाम तक मतदाताओं से प्रत्यक्ष रूप से संपर्क स्थापित करने में लगे हैं. सात सीटों पर 162 प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष करने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं. साथ ही बढ़ चढ़कर दावे भी कर रहे हैं.

MCD Ruckus: मेयर चुनाव को लेकर बीजेपी पार्षदों का एमसीडी सदन में हंगामा, सदन स्थगित





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *