Rewa TI Usha Singh Somvanshi audio viral talk with complainant undignified language SP line attached ANN
Rewa News Today: मोबाइल फोन पर फरियादी से अभद्र भाषा में बात करने वाली रीवा जिले के चाकघाट थाने की टीआई उषा सिंह सोमवंशी का ऑडियो वायरल हो गया. इस मामले के बाद पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने उन्हें लाइन अटैच कर दिया है. टीआई के खिलाफ एसपी विवेक सिंह ने जांच के आदेश भी जारी किए हैं.
मालूम हो कि रीवा जिले के चाकघाट थाने की महिला टीआई उषा सिंह सोमवंशी की एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इस ऑडियो क्लिप में थाना प्रभारी फरियादी के साथ फोन पर अमर्यादित भाषा में बात कर रही हैं.
टीआई ने किया अमर्यादित भाषा का प्रयोग
आरोप है कि बातचीत के दौरान टीआई ने कहा, “तेरे नेताओं की ऐसी की तैसी, तू सुन ले अच्छे से और रिकॉर्ड भी कर लें. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता राजनीतिक दबाव का.” उन्होंने आगे कहा, “फालतू की बकवास न कर. तेरे बाप ने तुझे एक जूता मारा था, मेरे सामने आएगा मैं दो जूते मारूंगी तुझे.”
पारिवारिक विवाद का था मामला
दरअसल, जिले के पड़री गांव निवासी अभय द्विवेदी पारिवारिक विवाद में अपने चाचा की शिकायत लेकर थाने पहुंचे थे. फरियादी अभय द्विवेदी का आरोप था कि उनके चाचा ने उनके साथ मारपीट की थी. पीड़ित के अनुसार थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनकी फरियादी नहीं सुनी और थाने से वापस लौटा दिया.
फरियादी अभय द्विवेदी का कहना है कि जब दो दिन तक उनकी फरियाद नहीं सुनी गई, तो उन्होंने चाकघाट थाना प्रभारी उषा सिंह सोमवंशी से मोबाइल पर बात की. इसी बातचीत के दौरान टीआई ने उनसे अमर्यादित भाषा का उपयोग किया.
अब एसपी ने की कार्रवाई
इस मामले में प्रारंभिक जांच में ऑडियो क्लिप सही पाई गई. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने थाना प्रभारी उषा सिंह सोमवंशी को लाइन अटैच कर दिया है. इसके साथ एसपी विवेक सिंह ने आरोपी टीआई के खिलाफ जांच के आदेश भी जारी किए हैं.
ये भी पढ़ें: समर वेकेशन का प्लान रखें रेडी! मध्य प्रदेश के कई जिलों में चलने वाली है स्पेशल ट्रेन, जानें कहां होगा हॉल्ट