News

Lok Sabha Elections 2024 BJP Candidate Madhavi Latha staged protest in front of polling booth Hyderabad


Lok Sabha Elections 2024: तेलंगाना की हैदराबाद लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता ने पोलिंग बूथ के सामने गेट खुलवाने के लिए धरना दिया. उनका आरोप है कि संतोष नगर थाना क्षेत्र के जमाल कॉलोनी, रियासत नगर में कुछ लोग चुनाव में धांधली करने के लिए मतदान केंद्र के अंदर घुस गए. माधवी लता का कहना है कि उन्हें पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि इन्हें बाहर फेंक दिया जाए. वे लोग दरवाजा नहीं खोल रहे हैं.

आज सुबह लोकसभा चुनाव में चौथे चरण की वोटिंग के दौरान हैदराबाद से बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता ने मुस्लिम महिलाओं के वोटर आईडी की जांच-पड़ताल की थी. हालांकि, पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेते ही उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था.

90 फीसदी बूथों पर हुुई गड़बड़ी- माधवी लता

दरअसल, बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता ने कहा, “90 फीसदी बूथों पर गड़बड़ी हुई है. पुलिस महिला सिपाहियों को वोटर आईडी से चेहरा जांचने का निर्देश नहीं देना चाहती. हालांकि, जब मैंने पुलिस अधिकारी से पूछा तो उन्होंने कहा कि यह उनकी जिम्मेदारी नहीं है.’

माधवी लता पर पुलिस ने दर्ज की FIR

हालांकि, जैसे ही बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता का वीडियो सामने आया तो उनके खिलाफ मालकपेट पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस दौरान पुलिस ने बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 171सी, 186, 505(1)(सी) और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 132 के तहत केस दर्ज किया गया है.

ओवैसी की पार्टी क्या बोली?

एआईएमआईएम चीफ असद्दुीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने सोशल मीडिया पर लिखा, ”ये चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. हैदराबाद से बीजेपी उम्मीदवार मतदान केंद्र में मुस्लिम महिलाओं को प्रताड़ित कर रही हैं और उनकी बॉडी शेमिंग कर रही हैं. महिला आयोग को एक्शन लेना चाहिए.” हैदराबाद सीट पर माधवी लता के सामने ओवैसी हैं. असद्दुीन ओवैसी साल 2004 से हैदराबाद सीट से एआईएमआईएम सांसद हैं.

ये भी पढ़ें: HD Revanna Bail: कर्नाटक अश्लील वीडियो कांड के आरोपी एचडी रेवन्ना को राहत, किडनैपिंग केस में मिली जमानत





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *