Fashion

RaeBareli Pappu Yadav engaged election campaign said 44 years After MP Rae Bareli become country PM | UP Lok Sabha Election 2024: रायबरेली में चुनावी प्रचार में लगे पप्पू यादव ने कहा


Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की चुनावी प्रकिया जारी है. अमेठी और रायबरेली से कांग्रेस की प्रत्याशियों के नामांकन के बाद से नेता चुनाव प्रचार प्रसार में जुटे हुए है. वहीं प्रियंका गांधी भी इन दोनों जगह के नामांकन के बाद से ही यह चुनावी प्रचार में लगी हुई है. यहां 20 मई को चुनाव होने है. तब तक प्रियंका गांधी यहीं रहकर प्रचार करते रहेगी. पप्पू यादव भी यहां आकर चुनाव प्रचार में लगे हुए है.

वहीं हाल में ही कांग्रेस में शामिल हुए बिहार के नेता पप्पू यादव भी रायबरेली पहुंच चुके है. पप्पू यादव रायबरेली में लोगों से घर-घर जाकर मिल रहे है. उन्होंने अपने चुनावी प्रचार का वीडियो भी सोशल मीडिया साइट्स एक्स पर शेयर किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि रायबरेली के हर घर से आई आवाज अपना MP राहुल बनेंगे देश के PM सच्चा आदमी पर मजबूत भरोसा वह है पूरे देश की आशा.

पप्पू यादव ने क्या कहा
पप्पू यादव ने कुछ दिन पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा था कि रायबरेली के लिए रवाना हो रहा हूं कले से वहां के रण में उतरना है. राहुल गांधी दी की प्रचंड विजय का रिकॉर्ड बनेगा. अमेठी में स्मृति विस्मृत हो चुकी है, किशोरी जी की भी बड़ी जीत होगी. वहीं रायबरेली पहुंचने के बाद उन्होंने लिखा कि रायबरेली आ गया हूं. 44 साल बाद रायबरेली का MP देश का प्रधानमंत्री बनने वाला है. जबरदस्त उत्साह है राहुल गांधी जी पांच लाख से भी अधिक वोटों के अंतर से जीतेंगे. कोई अचरज नहीं होगा, अगर सारे रिकॉर्ड टूट जाएं.

राहुल गांधी के खिलाफ सोनिया गांधी के करीबी नेता रहे दिनेश प्रताप सिंह बीजेपी से उम्मीदवार है. इसके बाद सोनिया गांधी ने 2004 से 2019 के बीच चार बार रायबरेली का चुनाव जीता. लेकिन इस बार सोनिया गांधी ने लोकसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया. क्योंकि सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा निर्वाचित हुई है. इसलिए इस सीट से राहुल गांधी को अपनी जगह यहां से उम्मीदवार बनाया है. 

ये भी पढ़ें: बदरीनाथ धाम के कपाट खुलते ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, उत्सव जैसा माहौल, देखें तस्वीरें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *