Kanhaiya Kumar Congress Candidate Attack on BJP Amid Delhi Lok Sabha Elections 2024
Kanhaiya Kumar Attack on BJP: दिल्ली में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी दलों के नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. इस बीच उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने बीजेपी पर दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा है कि अगर मैंने कुछ गलती की है तो बाहर रहकर दो-दो बार चुनाव कैसे लड़ रहा हूं?
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा, ”बीजेपी के लोग ही मेरे खिलाफ दुष्प्रचार करते हैं. हम कहते हैं उन्हें करने दीजिए क्योंकि जब वो बोलते हैं तो खुद ही लोगों के मन में एक सवाल आता है कि अगर सांसद महोदय सच बोल रहे हैं. अगर इसने गलती की है. अगर इसने देश के खिलाफ कुछ बोला है तो ये दो-दो बार चुनाव कैसे लड़ रहा है?
कन्हैया कुमार का बीजेपी पर तीखा हमला
उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने आग कहा, ”ये दिल्ली में मुख्यमंत्री को पकड़कर जेल में डाल देते हैं और मुझे छोड़े हुए हैं? लोग आंख में आंख डालकर ये सवाल पूछ रहे हैं. मुख्यमंत्रियों को जेलों में डालने वाले आख़िर मुझे जेल में क्यों नहीं रख पाए?
कन्हैया कुमार और मनोज तिवारी के बीच मुकाबला
बता दें कि बीजेपी ने उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से मनोज तिवारी पर फिर से भरोसा जताते हुए उन्हें मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने इस लोकसभा सीट से कन्हैया कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर पूर्वांचल कार्ड ने चुनावी मुकाबले को बेहद ही दिलचस्प बना दिया है. इससे पहले साल 2019 में कन्हैया कुमार ने भाकपा के टिकट पर बिहार के बेगुसराय से लोकसभा का चुनाव लड़ा था. हालांकि उन्हें इस चुनाव में बीजेपी नेता गिरिराज सिंह से हार का सामना करना पड़ा था.
दिल्ली में लोकसभा का चुनाव आम आदमी पार्टी और कांग्रेस साथ मिलकर लड़ रहे हैं. इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी 4 सीटों पर जबकि कांग्रेस 3 सीटों पर यहां चुनाव लड़ रही है. दिल्ली में लोकसभा की कुल 7 सीटें हैं. यहां सभी सीटों पर 25 मई को वोटिंग होगी.
ये भी पढ़ें:
Delhi: BJP नेता वीरेंद्र सचदेवा का अरविंद केजरीवाल पर हमला, कहा- ‘जमानत पर छूटे, सचिवालय में जाकर…’