BJP MP Maneka Gandhi Said Congress Leader Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi Not Evolve | मंझे हुए नहीं हैं राहुल और प्रियंका गांधी, यात्रा करने से कोई इवॉल्व नहीं होता
UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीन चरणों का मतदान हो चुका है और प्रदेश की 10 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. इसी बीच यूपी की तीन सीट ऐसी हैं जिनकी चर्चा हो रही है और उन्हों गांधी परिवार का गढ़ भी कहा जाता है. हम बात कर रहे हैं कि यूपी की अमेठी, रायबरेली और सुल्तानपुर सीट की. बीजेपी ने सुल्तानपुर सीट से फिर से मेनका गांधी को टिकट दिया है. इसी बीच मेनका गांधी ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर खुलकर बात की है.
बीजेपी सांसद मेनका गांधी से जब पूछा गया कि राहुल गांधी के अमेठी की जगह रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं. इस सवाल पर मेनका गांधी ने कुछ जवाब नहीं दिया. इसके साथ ही उनसे जब राहुल गांधी की यात्रा के बारे में पूछ गया तो बीजेपी सांसद ने कहा कि “मुझे नहीं लगता कि वो इवॉल्व हुए हैं. सिर्फ पदयात्रा करने से कोई इवॉल्व नहीं होता. मुद्दे उठाना, गहराई से स्टडी करना, नेतृत्व देना और बहादुरी दिखाना ये चाहिए होता है.” वहीं प्रिंयका गांधी को लेकर उन्होंने कहा कि जो बातें मैंने राहुल गांधी के लिए कहीं हैं वह प्रियंका गांधी पर भी लागू होती हैं. मतलत प्रियंका गांधी भी राहुल की तरह इवॉल्व नहीं कर पाई हैं.
वहीं इस दौरान मेनका गांधी से जब बीजेपी के 400 पार वाले नारे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि चुनाव के समय में मुझे सिर्फ सुल्तानपुर की मुसबीतें और लोगों की ख्वाहिशें दिखती हैं. सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा. इस सीट पर बीजेपी ने फिर से मेनका गांधी को चुनावी मैदान में उतारा है तो वहीं सपा ने राम भुआल निषाद को टिकट दिया है.
चुनाव बीच यूपी रोडवेज की बसों में होगा बड़ा बदलाव, योगी सरकार ने लिया अहम फैसला