Fashion

Delhi MCD emphasizing on garbage disposal water sprink and tree planting curb dust and air pollution ANN


Delhi Dust-Air Pollution: लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच दिल्ली नगर निगम चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सड़कों के किनारे लगे बैनर-पोस्टर और हॉर्डिंग्स को हटाने की कवायद में जुटा है, तो दूसरी तरफ निगम के अधीन आने वाले कामों को भी बखूबी अंजाम दिया जा रहा है. निगम ने राजधानी में वायु और धूल प्रदूषण से निपटने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. 

इस कड़ी में जहां एक तरफ सड़कों और खुले क्षेत्रों में धूल प्रदूषण के प्रबंधन पर विशेष जोर दिया जा रहा है और कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलिशन वेस्ट के लिए समर्पित कलेक्शन साइट की स्थापना की जा रही है, तो दूसरी तरफ हरियाली और वृक्षारोपण अभियान भी चलाया जा रहा है. इसके अलावा सड़कों के सफाई पर भी ध्यान दिया जा रहा है और मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीन की सहायता से सड़कों की सफाई कर वाटर स्प्रिंकलर द्वारा पानी का छिड़काव कर धूल कणों को भी उड़ने से रोका जा रहा है.

प्रदूषण रोकने के लिए किए जा रहे ये काम
हवा में मौजूद धूल कणों को खास तौर पर कम करने के लिए शाहदरा दक्षिणी जोन में 7 और नजफगढ़ ज़ोन में एक निगम पार्किंग स्थल पर पार्किंग सतह का विकास और सुधार के लिए इंटरलॉकिंग पेव ब्लॉक्स लगाए जा रहे हैं. धूल प्रदूषण से निपटने के लिए कच्ची सड़कों, टूटी सड़कों, गड्ढों का रखरखाव और मरम्मत की जा रही है.

आधुनिक तकनीक से सड़कों की सफाई
निगम के मुताबिक, 52 मैकेनिकल रोड स्वीपर को पीडब्ल्यूडी सड़कों पर सफाई कार्य के लिए तैनात किया गया है. साथ ही 225 वाटर स्प्रिंकल द्वारा पानी का छिड़काव किया जा रहा है, जबकि विभिन्न सड़कों पर मोबाइल एंटी-स्मॉग गन लगायी गई है, जिससे हवा में धूल की मौजूदगी को कम से कम किया जा सके. 

इसके अलावा निगम की विभिन्न सुविधाओं जैसे सी एंड डी प्लांट, लैंडफिल साइट और वेस्ट टू एनर्जी प्लांट पर भी 20 एंटी स्मॉग गन लगाई गई है. साथ ही निगम की चिन्हित ऊंची इमारतों पर 15 एंटी स्मॉग गन की तैनाती की गई है. 32 निर्माण स्थलों (सी एंड डी साइटों) पर 95 एंटी स्मॉग गन लगाई गई है. जिनका ज़ोन (भवन विभाग) की समर्पित टीमों द्वारा नियमित रूप से निरीक्षण किया जा रहा है.

कूड़ा निपटान पर विशेष जोर 
निगम अधिकारी ने बताया कि धूल प्रदूषण पर अंकुश लगाने और बढ़ते निर्माण और विध्वंस (सी एंड डी) कचरे से निपटने के लिए, निगम द्वारा सक्रिय पहल की गई है. इसके तहत मुख्य सी एंड डी कचरा कलेक्शन साइट की पहचान करने, अवैध डंपिंग पर अंकुश लगाने और नागरिकों को जिम्मेदार अपशिष्ट निपटान के बारे में शिक्षित करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है. निगम ने 68 कलेक्शन साइट की पहचान की है और 42 सी एंड डी कचरा कलेक्शन साइट स्थापित किए हैं.

निगम ने लगाए पेड़ और झाड़ियां
निगम के उद्यान विभाग द्वारा बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया जा रहा है. सड़क की धूल को नियंत्रित करने के लिए हरियाली बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. फ्लाईओवर के नीचे खुले क्षेत्रों, उद्यानों, निगम भवनों और सड़कों को हरा-भरा करने का काम किया जा रहा है. निगम ने अप्रैल 2023 से फरवरी 2024 तक 1 लाख 22 हजार 884 पेड़ और 3 लाख 10 हजार 710 झाड़ियां लगाई है, जिससे वायु प्रदूषण को कम करने में मदद मिली.

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि धूल प्रदूषण को नियंत्रित करने और कम करने के लिए सीएक्यूएम या डीपीसीसी द्वारा जारी उपायों और सलाह की निगरानी और कार्यान्वयन के लिए लगातार नियमित बैठकें आयोजित की जाती हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi: ‘उम्र कैद की सजा काट रहे दोषी ने की लिव इन पार्टनर के साथ संबंध बनाने की मांग’, हाई कोर्ट ने क्या कहा?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *