Fashion

Rajasthan Kidnapping attempt of young girl and boy in Sanchore Raniwara Jalore Police ann


Jalore News: राजस्थान के सांचोर में एक मामला सामने आया है, जहां पुलिस थाने के बाहर कुछ बदमाशों द्वारा फिल्मी स्टाइल में युवक-युवती को पुलिस की गाड़ी से अपहरण की कोशिश की गई. दरअसल, ये मामला सांचोर जिले के रानीवाड़ा पुलिस थाने का है, जहां गुमशुदगी के मामले में दस्तयाब कर लाई विवाहिता और एक युवक का कुछ लोगों ने थाने के सामने पुलिस की गाड़ी से अपहरण का प्रयास किया. विवाहिता को तो पुलिस ने सुरक्षित बचा लिया, लेकिन युवक को बदमाशों ने कार में बैठा लिया और वहां से भाग निकले. 

वहीं देर रात को पुलिस ने नाकांबदी के दौरान युवक को दस्तायब कर लिया गया. मामले में पुलिस ने दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है. इस मामले में हेड कांस्टेबल किशोर सिंह ने रिपोर्ट देकर दस लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला भी दर्ज कराया है. जिसमे कई युवकों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. इस बीच युवक के परिजनों ने थाने के बाहर हंगामा कर दिया. करीब आधा घंटे ये हंगामा चला. 
 
पुलिस के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए और वापस लौट गए. विवाहिता के दादा ससुर ने बताया कि उनके पोते की शादी फरवरी में हुई थी. छह मई को उनकी बहु पीहर से ससुराल लौट रही थी, उनकी बहु नहीं मिली तो हमने गुमशुदगी दर्ज करवाई थी.

रानीवाड़ा थानाधिकारी देवीदान बारहठ ने बताया कि 6 मार्च को विवाहिता के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पुलिस ने लड़की को दस्तयाब किया, उसके कथित प्रेमी और लड़की को थाने लाया गया, थाने के पास कुछ लोगों ने पुलिस की गाड़ी के सामने गाड़ी लगा दी.

उन्होंने बताया कि इन लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई की और वाहन में दस्तयाब कर लाए गए युवक को खींचकर अपनी गाड़ी में बिठा दिया और अपने साथ ले गए. लड़की को पुलिस ने बचा लिया. मामले के बाद पुलिस ने तत्काल नाकाबंदी कर युवक दस्तयाब कर लिया.

(जालौर से हीरालाल भाटी की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें

सैम पित्रोदा के बयान पर कोटा में सड़कों पर उतरी BJP, कहा- ‘कांग्रेस की विभाजन नीति बेनकाब’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *