lok sabha elections people do not like the presence of too many parties Prithviraj chavan on merger
Maharashtra News: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण (Prithviraj Chavan) ने दावा किया कि बीजेपी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के दौरान इतना असुरक्षित महसूस कर रही है कि वह उन मुद्दों पर चर्चा कर रही है जो बातें कांग्रेस के मैनिफेस्टो में है ही नहीं. चव्हाण ने गुरुवार को यह बातें छत्रपति सांभाजीनगर में चुनाव प्रचार के दौरान कही. वह शिवसेना-यूबीटी केक प्रत्याशी चंद्रकांत खैरे के समर्थन में प्रचार करने आए थे. चव्हाण ने छोटी पार्टियों के विलय के मुद्दे पर भी बात की.
पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि बीजेपी ने ‘अबकी बार 400 पार’ का नारा तो दिया है लेकिन यह असुरक्षित है. इसलिए वह उन मुद्दों पर चर्चा कर कांग्रेस पर हमला कर रही है जिसका जिक्र हमारे मैनिफेस्टो में है ही नहीं. हमने कहा कि हम हर साल गरीब महिलाओं को एक लाख रुपये देंगे. यह ऐसा विषय है जिसपर बीजेपी चर्चा नहीं करेगी. वहीं, पार्टियों के विलय के सवाल पर पृथ्वीराज चव्हाण ने जोर दिया कि महाराष्ट्र के लोग आमतौर पर बहुत ज्यादा पार्टियों की मौजूदगी पसंद नहीं करते.
चुनाव बाद छोटी पार्टियां कर लें विलय- चव्हाण
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि छोटी राजनीतिक पार्टियों को लोकसभा चुनाव के बाद अन्य पार्टियों में विलय कर लेना चाहिए. हालांकि उन्होंने किसी पार्टी का नाम लेने से इनकार कर दिया. वहीं, एआईएमआईएम के प्रभाव को नकारते हुए पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि मुस्लिम महाविकास अघाड़ी के लिए वोट करेंगे. 2019 में एआईएमआईएम प्रकाश अंबेडकर के वंचित बहुजन अघाड़ी के साथ गठबंधन में थी. जिसका कोई अस्तित्व नहीं है.
छोटी पार्टियों के बड़ी पार्टी में विलय की बात तब से उठ रही है जब से एनसीपी शरद चंद्र पवार के नेता शरद पवार ने एक इंटरव्यू में कहा है कि कई छोटी पार्टियां लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस के करीब आ जाएंगी और कुछ पार्टियां उसमें विलय कर लेंगी. हालांकि डिप्टी सीएम अजित पवार ने शरद पवार के बयान को भ्रमित करने वाला करार दिया है.
ये भी पढ़ें- Mumbai Fraud Case: मुंबई में ‘डेटिंग ऐप’ पर ठगी का शिकार हुई योग शिक्षिका, हैरान कर देगा फ्रॉड का ये तरीका