Fashion

Sharad pawar says The first three phases of elections have proved to be unsettling for Modi


Maharashtra News: एनसीपी शरद चंद्र पवार के नेता शरद पवार (Sharad Pawar) ने दावा किया कि पहले तीन चरण के चुनाव पीएम नरेंद्र मोदी के लिए निराशाजनक साबित हुए हैं. पवार ने  साथ ही दावा किया कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (Mahavikas Aghadi) को बढ़त मिलेगी और 48 में से 30-35  सीटें वह अपने नाम करेगी. इतना ही नहीं हमारे प्रत्याशी अच्छे अंतरों से चुनाव जीदेंगे.

सतारा में मीडिया से बातचीत में शरद पवार ने कहा, ”पहले तीन चरण के चुनाव पीएम मोदी के लिए निराशाजनक साबित हुए हैं. इससे उनके चुनाव प्रचार के तरीके में बदलाव हो गया है. महाविकास अघाड़ी महाराष्ट्र में 30 से 35 सीटें जीतेगी. एमवीए के प्रत्याशी अच्छे अंतरों से चुनाव जीतेंगे.” बता दें कि हर चरण के चुनाव में विपक्ष यह दावा कर रहा है कि बीजेपी लोकसभा चुनाव हारने जा रही है और पीएम मोदी के प्रचार अभियान में इसकी झलक दिख रही है. हालांकि बीजेपी नेता बार-बार दावा कर रहे हैं कि उनकी पार्टी 400 पार सीटें लाएगी. 

पीएम मोदी हर जगह लेते हैं मेरा नाम- शरद पवार
शरद पवार ने बुधवार को अहिल्यानगर में एक जनसभा में भी पीएम मोदी पर हमला किया था. पवार ने कहा था कि वह हर भाषण में मेरा नाम लेते हैं. पवार ने कहा, ”वे कल यहां आए थे, कई जगहों पर जाते हैं. अपने हर भाषण में वह मेरे बारे में बात किए बिना चैन नहीं लेते. देश के प्रधानमंत्री आकर हमारी आलोचना करते हैं,  उन्हें कोई और नजर नहीं आता. आज जहां भी कोई जाता है, इसी के बारे में बात होती है. सोलापुर गए और उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में पिछले 50 वर्षों से एक आत्मा हर जगह घूम रही है.”

पीएम मोदी पर शरद पवार का तंज
पवार ने कहा, ”वे मुझसे कहना चाहते हैं कि मुझे विधानसभा में आए हुए 50 नहीं, 56 साल हो गए हैं, तो यह आत्मा 56 साल से महाराष्ट्र में भटक रही है. वह 56 साल से इसकी तलाश कर रहे हैं, इन 56 सालों में मोदी जैसा कोई व्यक्ति नहीं आया. हमने इंदिरा गांधी को देखा, हमने जवाहरलाल नेहरू को देखा जब हम कॉलेज में थे, हमने राजीव गांधी को देखा, हमने सबसे पहले नरसिम्हा राव के साथ काम किया.”

य़े भी पढ़ें- शरद पवार ने पीएम मोदी पर बोला हमला, ‘केवल कट्टर सोच ही…’, राज ठाकरे को लेकर कही ये बात





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *