Rajasthan Health Department will implement Integrated Health Management System 2.0 ANN
Rajasthan News Today: राजस्थान में चिकित्सा तंत्र को ऑनलाइन करने के लिए इन्टीग्रेटेड हैल्थ मैनेजमेंट सिस्टम 2.0 लागू किया जाएगा. इसके लागू होने से चिकित्सा तंत्र में सकारात्मक और क्रांतिकारी बदलाव आएगा. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने कहा कि आमजन को सुगमतापूर्वक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की नियत से यह एक महत्वाकांक्षी और विजनरी प्रोजेक्ट है. शुभ्रा सिंह स्वास्थ्य भवन में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में इन्टीग्रेटेड हैल्थ मैनेजमेंट सिस्टम 2.0 विकसित करने के संबंध में समीक्षा कर रही थीं.
विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि यह एक अत्याधुनिक हैल्थ मैनेजमेंट सिस्टम होगा, जिससे प्रदेश के चिकित्सा तंत्र में सकारात्मक बदलाव आएगा. उन्होंने कहा कि इससे आमजन, चिकित्सकों और प्रशासन तीनों के लिए ही यह बेहद लाभकारी होगा और चिकित्सा सुविधाओं को लेकर आने वाली चुनौतियों को दूर करेगा.
इन सुविधाओं में होगी बेहतरी
सचिव ने कहा कि प्रदेश के चिकित्सा तंत्र को मजबूत बनाने वाले इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द तैयार किया जाए. इसके लिए संबंधित विभाग और एजेंसियां पूरे समन्वय के साथ काम करें. उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट की साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी. इस सिस्टम के तहत इलेक्ट्रॉनिक हेल्थ रिकॉर्ड, डिजी हैल्थ लॉकर, मरीजों को कतारों से मुक्ति से छुटकारा मिलेगा.
इसके अलावा यूनीफाइड डिजीटल सर्वे, केपीआई आधारित डैशबोर्ड, स्वास्थ्य संबंधी लाइसेंस एवं एनओसी आदि के लिए सिंगल विंडो सिस्टम, टेली आईसीयू, जीओ टेगिंग आधारित चिकित्सालय का मैप जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इससे ज्यादातर स्वास्थ्य सेवाएं ऑनलाइन होंगी और मरीजों को उपचार सुविधाओं के इस्तेमाल में आसानी होगी.
जयपुर में चली छापेमारी की कार्रवाई
राजस्थान में इन दिनों स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. शहर के खाने-पीने की चीजों पर छापेमारी कर और उनकी जांच की जा रही है. इसी कड़ी में आज जयपुर शहर में विभिन्न प्रतिष्ठानों पर खाद्य सुरक्षा दलों ने निरीक्षण कर कार्रवाई की. अतिरिक्त आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण पंकज ओझा ने खाद्य सुरक्षा विभाग ने विशेष अभियान चलाकर जयपुर शहर के रामगंज बाजार के कई होटलों और प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की.
इन जगहों पर की गई कार्रवाई
टीम ने मैसर्स एमएम खान होटल रामगंज बाजार का निरीक्षण किया और वहां पर साफ-सफाई में कमी होने के अलावा यहां बेचे जाने वाला भोजन बिना पका हुआ पाया गया. फर्म से खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच के लिए एफएसएस एक्ट के अन्तर्गत नमूने लिए गए. इम्प्रूमेंट नोटिस देने की कार्यवाही भी की गई.
मैसर्स गरीब नवाज रेस्टोरेंट रामगंज बाजार के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, कार्यरत स्टाफ के मेडिकल रिकॉर्ड और ट्रेनिंग रिकॉर्ड में खामियां पाए जाने पर नोटिस दिया गया. इसके अलावा गुणवत्ता जांच हेतु खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए. इसी तरह मैसर्स जयपुर घी हाऊस का निरीक्षण कर जांच के लिए घी का नमूना लिया गया.
ये भी पढ़ें: राजस्थान यूनिवर्सिटी के हॉस्टल की फीस में इजाफा, छात्र बोले- ‘ये तो मनमानी है’