Fashion

Gurugram CM Flying Squad busted prostitution Police arrested 6 People including two foreign girls


Gurugram Crime News: हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस मुख्यमंत्री उड़न दस्ते ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. शहर के सेक्टर-57 में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने कई विदेश लड़कियों और लड़कों को हिरासत में लिया है. इसके अलावा होटल मालिक महेंद्रगढ़ निवासी दिलबाग को भी गिरफ्तार किया है.

गुरुग्राम पुलिस और मुख्यमंत्री उड़न दस्ते ने सेक्टर-57 के अवैध गेस्ट हाउस नंबर 3026 पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया. उन्हें सूचना मिली थी होटल में देह व्यापार का काम चल रहा है. जिसपर कार्रवाई करते हुए 6 लड़कियों को गेस्ट हाउस से बरामद किया है, जिसमें से दो लड़कियां विदेश हैं. वहीं चार लड़कियां अलग-अलग राज्यों की हैं. इन सभी को गिरफ्तारी के बाद गुरुग्राम पुलिस सेक्टर-56 के पुलिस स्टेशन में लेकर आई.

जांच के दौरान पता चला कि राव स्टेट के नाम से गेस्ट हाउस चलाया जा रहा था. राव स्टेट गेस्ट हाउस और होटल में इससे पहले तीन बार मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की टीम रेड देह व्यापार को लेकर रेड मार चुकी है. गिरफ्तार की गई लड़कियों की उम्र 24 से 34 के बीच बताई जा रही है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. गेस्ट हाउस में देह व्यापार रैकेट चलाए जाने की सूचना मिली थी. इसके आधार पर कार्रवाई की गई.  

ऑनलाइन तरीके से चलाइ जा रहे सेक्स रैकेट का खुलासा
इससे पहले बीते शुक्रवार को ही गुरुग्राम की न्यू कॉलोनी थाना पुलिस ने एक ऑनलाइन तरीके से चलाए जा रहे देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ किया था. पुलिस ने 2 युवतियों सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. तीनों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया. पुलिस को मुखिबर से सूचना मिली थी कि ऑनलाइन ग्राहकों से संपर्क करके युवतियों के रेट तय किए जाते थे. ग्राहकों को युवतियों के फोटो भेजे जाते हैं. 

यह भी पढ़ें: हरियाणा: 3 निर्दलीय विधायकों ने वापस लिया समर्थन तो सीएम नायब सिंह सैनी बोले, ‘कोई संकट नहीं’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *