News

Billionaire Investor Warren Buffet Said That There Are A Lot Of Opportunities In Countries Like India – भारतीय बाजार में अपार संभावनाएं: अरबपति वॉरेन बफेट ने भविष्य में निवेश की ओर किया इशारा


वॉरेन बफे ने कहा कि बर्कशायर की दुनिया भर में बड़ी प्रतिष्ठा है

अरबपति निवेशक वॉरेन बफेट ने कहा कि भारतीय बाजार में ”अनखोजे” अवसर हैं, जिन्हें उनके समूह की होल्डिंग कंपनी बर्कशायर हैथवे भविष्य में तलाशना चाहेगी. बफे की यह टिप्पणी शुक्रवार को बर्कशायर की वार्षिक बैठक के दौरान आई. भारतीय इक्विटी में निवेश करने वाले अमेरिका स्थित हेज फंड दूरदर्शी एडवाइजर्स के राजीव अग्रवाल ने उनसे दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत में बर्कशायर की संभावनाओं के बारे में पूछा था.

यह भी पढ़ें

वॉरेन बफेट से कहा, ”यह एक बहुत अच्छा सवाल है. मुझे यकीन है कि भारत जैसे देशों में बहुत सारे अवसर हैं.” बर्कशायर हैथवे के सह-संस्थापक, अध्यक्ष और सीईओ ने कहा, ”हालांकि, सवाल यह है कि क्या हमारे पास भारत में उन व्यवसायों के बारे में कोई बढ़त या अंतर्दृष्टि है या कोई संपर्क है, जो बर्कशायर की भागीदारी के जरिए लेनदेन को संभव बना सके.”

उन्होंने कहा कि बर्कशायर में अधिक ऊर्जावान प्रबंधन इसे आगे बढ़ा सकता है.

बफेट (93) ने कहा कि बर्कशायर की दुनिया भर में बहुत अधिक प्रतिष्ठा है. उन्होंने कहा कि जापान में उनका अनुभव काफी दिलचस्प रहा है. भारत के बारे में उन्होंने कहा, ”हो सकता है कि कोई ऐसा अवसर हो, जिसकी खोज न की गई हो या जिस पर ध्यान न दिया गया हो… लेकिन ऐसा भविष्य में हो सकता है.” बफे ने हाल ही में बर्कशायर हैथवे द्वारा लिए गए कुछ प्रमुख निवेश निर्णयों से संबंधित कई सवालों के जवाब दिए. एप्पल में हिस्सेदारी कम करने से जुड़ा एक सवाल भी था.

उन्होंने स्पष्ट किया कि इसका शेयर के दीर्घकालिक नजरिए से कोई संबंध नहीं है और हाल ही में मंदी के बावजूद संभव है कि एप्पल उनकी सबसे बड़ी होल्डिंग्स में से एक रहेगा. उन्होंने शेयरधारकों को यह भी बताया कि वाइस चेयरमैन ग्रेग एबेल और अजीत जैन ने उनके जाने के बाद बर्कशायर का नेतृत्व करने के लिए खुद को साबित किया है.

ये भी पढ़ें : तेज़ी से फैल रहा है नया कोविड वैरिंट FLiRT, जानें इसके लक्षण और गंभीरता के बारे में सबकुछ

ये भी पढ़ें : पटना भारत का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर, जानिए पहले नंबर पर है कौन

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *