Fashion

Karnataka Survey Agency Working In Rajasthan Seat To Seat This Month For Election 2023 Ann


Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में बेहद कम समय बचा है. अब टिकट देने का समय आने वाला है. ऐसे समय में कांग्रेस (Congress) सर्वे करा रही है. सूत्रों की माने तो अभी तक दो सर्वे पूरे हो चुके हैं. अब तीसरा सर्वे होने वाला है. यह सर्वे एजेंसी कर्नाटक की है. इसी एजेंसी ने वहां भी चुनावी सर्वे किया था. विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस आलाकमान को अब उसी सर्वे एजेंसी पर भरोसा और विश्वास है. यही एजेंसी क्रॉस सर्वे भी करेगी. मतलब, जिन सीटों का सर्वे हो चुका है, वहां क्रॉस भी किया जाएगा. यह सर्वे अंतिम और फाइनल बताया जा रहा है. इसलिए नेताओं की धड़कनें बढ़ी हुई हैं. किसका टिकट कट जाएगा और किसे मिल जाएगा. दरअसल, अब कांग्रेस वैज्ञानिक पद्धति से सर्वे कराकर चुनाव में उतरने की तैयारी में है. 

तीसरा सर्वे और रिपोर्ट आलाकमान को 

सूत्र का कहना है कि यह सर्वे आलाकमान के इशारे पर है. क्योंकि, कई नेताओं ने अभी से ही टिकट न मिलने का माहौल बनाना शुरू कर दिया है. इसलिए कांग्रेस आलाकमान ने इसका तोड़ निकाला है. सर्वे की रिपोर्ट सीट वार सीधे राहुल गाँधी को दी जाएगी. फिर उसके नतीजों का पहले हुए दो सर्वे रिपोर्ट से मिलान किया जाएगा. उसी आधार पर एक बार फिर से विधायकों से वन टू वन हो सकता है. उसके बाद ही टिकट फ़ाइल हो सकता है. कुछ सीटों पर तो चुनाव लड़ने वालों को इशारे किए जा चुके हैं. 

सर्वे रिपोर्ट के आधार पर राहुल का दौरा 

सूत्रों का कहना है कि यह सर्वे अब शुरू हो जाएगा. यह सर्वे 20 दिन तक चलेगा. इसी बीच राहुल गांधी का राजस्थान में दौरा हो सकता है. क्योंकि, इस रिपोर्ट के आधार पर यहां पर राहुल गाँधी उन नेताओं से मिल भी सकते हैं, जो टिकट न पाने की स्थिति में रहेंगे और वो नाराज भी है. क्योंकि, विधानसभा चुनाव के बाद ही लोकसभा का चुनाव होने वाला है. ऐसे में इस सर्वे में विधानसभा के साथ ही साथ लोकसभा का सर्वे हो सकता है. जिन्हे विधानसभा में जगह नहीं मिलेगा, उन्हें लोकसभा चुनाव में जगह दी जा सकती है. 

सर्वे ही आधार 

इस बार के विधानसभा चुनाव में सर्वे की रिपोर्ट ही टिकट मिलने का आधार होगा. क्योंकि, हर बार यह मांग उठती रही है कि सर्वे रिपोर्ट के आधार पर टिकट दिया जाना चाहिए. इसीलिए प्रदेश और केंद्र दोनों जगह से इस पर सहमति बन चुकी है. अब यहां पर शुक्रवार से सर्वे शुरू हो सकता है.

ये भी पढ़ें

Rajasthan Congress Crisis: कांग्रेस मुख्यालय में हो रहा है राजस्थान पर फैसला, क्या मिलेगा सचिन पायलट को?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *