Sports

Will Enter Rafah And Eliminate Hamas Battalions There With Or Without Deal Says Israel Pm Benjamin Netanyahu – शर्त या बिना शर्त… हमास को खत्म करने के लिए रफाह शहर में होंगे दाखिल : इजरायल के PM नेतन्याहू


शर्त या बिना शर्त... हमास को खत्म करने के लिए रफाह शहर में होंगे दाखिल : इजरायल के PM नेतन्याहू

यरुशलम:

इजरायल और फिलिस्तीनी संगठन (Israel-Palestine War)हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर 2023 से जंग चल रही है. हमास ने इसी दिन गाजा पट्टी (Gaza Strip) से इजरायल की तरफ 5 हजार से ज्यादा रॉकेट दागे थे. हमास के लड़ाकों ने सुरंग के रास्ते घुसपैठ भी की थी. हजारों लोगों का कत्लेआम किया था. हमास के लड़ाके 240 से ज्यादा इजरायलियों को बंधकर बनाकर अपने साथ लेकर गए थे. इसके बाद से इजरायल गाजा पट्टी पर जमीनी और हवाई कार्रवाई कर रहा है. जंग में अब तक गाजा पट्टी में 30 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. इस बीच इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने लाखों फिलिस्तीनियों को आश्रय देने वाले गाजा शहर में दोबारा घुसपैठ शुरू करने का संकल्प लिया.

यह भी पढ़ें

यरुशलम में एक मीटिंग के दौरान इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, “इजरायल शर्त के साथ या बिना शर्त के ही हमास के लड़ाकों को खत्म करने के लिए रफाह बॉर्डर पार करेगा.” इजरायल का कहना है कि रफाह हमास का आखिरी प्रमुख गढ़ है.

गाजा में इजरायल हमले की जॉर्डन ने की आलोचना, फिर क्यों मार गिराए ईरान के ड्रोन

रफाह शहर पर हो रहे हवाई हमले

इजरायल ने मिस्त्र सीमा पर बसे गाजा के रफाह शहर पर जमीनी सैन्य कार्रवाई शुरू नहीं की है, लेकिन हवाई हमलों में कोई रियायत नहीं बरती जा रही है. सोमवार रात इजरायली सेना के हवाई हमले में रफाह में 22 लोग मारे गए थे. वहां पर करीब 14 लाख बेघर लोग शरण लिए हुए हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

इजरायल के कहने पर भी रफाह शिफ्ट हुए थे लोग

रिपोर्ट के मुताबिक, ये लोग इजरायली सेना के निर्देश पर ही जान बचाने के लिए रफाह आए थे, लेकिन अब इनपर आसमान से रॉकेट दागे जा रहे हैं. पिछले डेढ़ महीने से इन लोगों पर जमीनी सैन्य कार्रवाई की तलवार भी लटक रही है. 

“दुनिया ऐसा नहीं…”, फिलिस्तीन के समर्थन में अमेरिका में हुए विरोध प्रदर्शन पर नेतन्याहू

इससे पहले जनवरी के मध्य में बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा किया था कि इजरायल ने गाजा में हमास की दो-तिहाई लड़ाकू रेजिमेंटों को तबाह कर दिया है. हालांकि, नेतन्याहू ने मारे गए लड़ाकों का कोई आंकड़ा नहीं दिया. इस युद्ध से पहले आईडीएफ (इजरायली सेना का नाम) के एक अनुमान में गाजा में हमास के लड़ाकों की संख्या करीब 30,000 बताई गई थी.

ईरान के हमले से दबाव में इजरायली पीएम, सहयोगी देशों ने सावधानी बरतने को कहा

सीजफायर पर भी हो रही बातचीत

दूसरी तरफ इजरायल, हमास से बंधकों को मुक्त कराने और हमास चल रहे युद्ध में ढील देने के लिए संघर्ष विराम समझौते पर बातचीत कर रहे हैं.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *