News

Stock Market 30 April 2024 Share Market Open Higher BSE Sensex NSE Nifty Trading With Gains – शेयर बाजार में तेजी बरकरार…सेंसेक्स फिर 75,000 के पार, निफ्टी 21,700 के ऊपर कर रहा कारोबार


शेयर बाजार में तेजी बरकरार...सेंसेक्स फिर 75,000 के पार, निफ्टी 21,700 के ऊपर कर रहा कारोबार

Stock Market Updates: आज दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.

भारतीय शेयर बाजार पिछले कारोबारी सत्र में रिकॉर्ड तेजी दर्ज करने के बाद आज यानी 30 अप्रैल को फिर मजबूती के साथ खुला.आज के कारोबार में सेंसेक्स 129.61 अंक यानी 0.17% की तेजी के साथ 74,800 पर खुला. जबकि निफ्टी 36.25 अंक यानी 0.16% की बढ़त के साथ 22,679 के लेवल पर  खुला है.इसके बाद भी बाजार में तेजी जारी रही.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंकों से अधिक की बढ़त के साथ 75,009.57 और निफ्टी 110 अंकों की तेजी के साथ 22,750  के लेवल पर जा पहुंचा.

सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और नेस्ले के शेयर सबसे अधिक फायदे में रहे. जबकि  भारती एयरटेल, टेक महिन्द्रा, एचडीएफसी बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर को नुकसान हुआ.

वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच  शेयरों में तगड़ी खरीदारी होने से सोमवार को बीएसई सेंसेक्स ने 941अंक उछल गया जबकि एनएसई निफ्टी 22,600 के स्तर से ऊपर पहुंच गया. बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 941.12 अंक यानी 1.28 प्रतिशत उछलकर 74,671.28 अंक पर बंद हुआ.नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 223.45 अंक यानी एक प्रतिशत बढ़कर 22,643.40 अंक पर बंद हुआ था.

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण सोमवार को 406.52 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया.यह तेजी  शेयर बाजार में जोरदार उछाल के कारण आई.इससे निवेशकों की संपत्ति सोमवार को 2,48,043.51 करोड़ रुपये बढ़ गई.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे. उन्होंने सोमवार को शुद्ध रूप से 169.09 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *