Fashion

Deeg Food Poisoning Case in Wedding Function 20 people admitted After Eating Dinner ANN


Deeg News Today: राजस्थान के डीग जिले में एक शादी समारोह में उस समय हड़कंप मच गया, जब शादी वाले घर में खाना खाने से लगभग 20 लोग फूड प्वॉइजनिंग का शिकार हो गए. बीमार लोगों को भरतपुर जिले के आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जबकि कुछ लोगों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया.

दरअसल, ये पूरा मामला डीग जिले डीग जिले के कुम्हेर थाना क्षेत्र का है. यहां कुम्हेर थाना क्षेत्र में एक युवती के शादी समारोह में कई लोग शामिल होने पहुंचे. इसी शादी का खाना खाने से 20 लोग फूड प्वॉइजनिंग का शिकार हो गए. तबियत बिगड़ने के बाद लोगों को आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

शादी में मेहमानों ने खाया था ये खाना
जिला आरबीएम अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीजों ने बताया कि डीग जिले के कुम्हेर थाना क्षेत्र के गांव सांतरुक में 25 अप्रैल को एक लड़की की शादी थी. 24 अप्रैल को वैवाहिक कार्यक्रम के तहत लड़की के घर कढ़ी चावल और पूरी बनी थी. परिजनों और आसपास के लोगों ने घर में बनी कढ़ी चावल चावल और पूरी सब्जी खाई और सभी लोग अपने- अपने घर चले गए.

इसी दौरान 25 अप्रैल को कुछ लोगों की तबियत खराब होने लगी तो उन लोगों ने मेडिकल की दुकान से दवा ले ली. मगर उनकी तबियत ठीक नहीं हुई. बीते 26 अप्रैल को करीब 20 लोगों की तबियत ज्यादा बिगड़ गई, जिन्हें रारह के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. अस्पताल में इलाज के बाद शाम को सभी लोगों को छुट्टी मिल गई.

15 लोग सरकारी अस्पताल में भर्ती
कल 27 अप्रैल की सुबह फिर से करीब 20 लोगों से उल्टियां पेट दर्द होने की शिकायत मिली, जिसके बाद सभी लोगों को भरतपुर के जिला आरबीएम अस्पताल लाया गया. जिला आरबीएम अस्पताल में 15 लोगों को भर्ती किया गया है, वहीं कुछ लोगों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है. जिनका इलाज जारी है.

‘तबतियत ज्यादा बिगड़ने पर अस्पातल में भर्ती’
फूड प्वॉइजनिंग से पीड़ित अस्पताल में भर्ती महिला ने बताया कि गांव में 25 अप्रैल को शादी थी और हमने 24 अप्रैल को कढ़ी चावल और पूरी सब्जी खाई थी. 25 तारीख से हमारी तबियत बिगड़ने लगी है. इसके बाद नजदीकी मेडिकल स्टोर से दवा लेकर खाई थी, लेकिन कोई आराम नहीं मिला. आज तबियत ज्यादा बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती होना पड़ा.

ये भी पढ़ें: राजस्थान की सभी 25 सीटों का हाल, कहां ज्यादा कहां कम वोटिंग? मैदान में ये VIP नेता



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *