Fashion

Religious Conversion in Indore 7 Muslims became Hindu in khajrana ganesh temple ANN


Religious Conversion in MP: मध्य प्रदेश के इंदौर से धर्म परिवर्तन की बड़ी खबर सामने आयी है. मुस्लिम समुदाय के कई लोगों ने शनिवार को हिंदू धर्म अपना लिया. धर्म परिवर्तन करने वालों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं. विहिप नेता संतोष शर्मा ने बताया कि खजराना गणेश मंदिर में मंत्रोच्चार के बीच घर वापसी का कार्यक्रम आयोजित हुआ.

धर्म परिवर्तन के बाद सातों लोगों का नया नाम रखा गया. परवीन बी का पल्लवी, इरफान का ईश्वर, गफ्फार का गोविंद, मोहम्मद यूनुस का मोहनलाल, रुकैया बी का रुक्मणी और तमन्ना का तन्नू नाम रखा गया..

घर वापसी के बाद नई पहचान

सनातन धर्म अपनाने वालों में खजराना इलाके से एक और बाकी लोग मंदसौर जिले के रहने वाले हैं. खजराना मंदिर आने से पहले सभी लोगों का गोमूत्र और गंगाजल से शुद्धिकरण किया गया. पंडितों ने गोमूत्र, मिट्टी और 10 प्रकार के स्नान से पवित्र कराया. वैदिक मंत्रोचार के साथ हवन भी किया गया. सनातन संस्कृति अपनाने वाले मुसलमानों को नये वस्त्र भी प्रदान किए गए.

इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के प्रचारक खगेंद्र भार्गव, बस शर्मा, अभिषेक उदेनिया, अनिल नायडू, प्रवीण दरेकर और बजरंग दल के जिला संयोजक लकी रघुवंशी, जितेन्द्र जादौन, जितेन्द्र शर्मा, राहुल पांडे, राजेश गोंड मौजूदर रहे.

सात लोगों ने अपना हिंदू धर्म

संतोष शर्मा ने बताया कि आज इंदौर में हिंदू संस्कृति से प्रभावित होकर मुस्लिम समुदाय के सात भाई बहनों ने घर वापसी की है. मुसलमानों के धर्म परिवर्तन पर उन्होंने खुशी जताई. मौके पर मौजूद लोगों ने दावा किया कि सनातन संस्कृति में लोगों की आस्था बढ़ रही है. आज उसी उदाहरण देखने को मिला है. आने वाले समय में और भी लोग सनातन धर्म को अपनाएंगे. मुसलमान से हिंदू बने लोगों ने घर वापसी पर खुशी जताई. उन्होंने भगवान खजराना गणेश का आशीर्वाद लिया. 

MP Lok Sabha Election: दूसरे चरण में कम मतदान ने बीजेपी और कांग्रेस की बढ़ाई चिंता, छह सीटों पर पड़े 59 प्रतिशत वोट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *