Chhattisgarh lok sabha election 2024 Fifty percent men and women on duty polling station ann
Lok Sabha Election 2024: निर्वाचन आयोग हर चुनाव के दौरान कुछ न कुछ नया प्रयोग करते रहता है. इस इस बार एक नया प्रयोग किया जा रहा है. इसमें समानता का अधिकार का मोटो लेकर एक बूथ में चार की जहां ड्यूटी रहती है, वहां दो महिला और दो पुरुषों की ड्यूटी लगाई जाएगी. इसमें कोई पीठासीन होगा तो कोई मतदान अधिकारी क्रमांक एक.
वैसे बूथों में तैनात एक अधिकारी को जहां पीठासीन तो बाकी तीन को मतदान अधिकारी क्रमांक एक, दो और तीन का नाम दिया जाता है. इसमें अब दो की संख्या महिलाओं की होगी. रायगढ़ जिले में ऐसे मतदान केंद्रों की संख्या करीब तीन सौ है, जहां दो पुरुष और दो महिला कर्मचारी एक साथ ड्यूटी करेंगे. इसमें सबसे ज्यादा रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र में करीब सौ मतदान केंद्र शामिल हैं.
फिफ्टी-फिफ्टी महिला-पुरुष एक साथ ड्यूटी करेंगे
लोकसभा क्षेत्र में कुछ मतदान केंद्रों का चिंहाकन महिला-पुरुष मिक्स मतदान केंद्रों के तौर पर किया गया है. इसमें लैलूंगा विधानसभा में 75, रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 100, खरसिया विधानसभा में 75 और धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र में ऐसे मतदान केंद्रों की संख्या 50 है. इन केंद्रों में फिफ्टी-फिफ्टी महिला-पुरुष एक साथ ड्यूटी करेंगे. इनकी अभी ट्रेनिंग चल रही है.
रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र में ही करीब 113 बूथ हैं
खास बात यह है कि अभी दल का गठन तो हुआ नहीं है, लेकिन प्रशिक्षण एक साथ कराई जा रही है. किसी बूथ में महिला पीठासीन अधिकारी रहेगी तो किसी में पुरुष. रायगढ़ विधानसभा के अधिकांश ऐसे बूथ शहरी एरिया में हैं. रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र में ही करीब 113 बूथ हैं, इसमें 76 मतदान केंद्र को लिया गया है. बाकी ग्रामीण एरिया के कुछ बूथों को शामिल किया गया है. खरसिया में आठ बूथ शहरी एरिया का लिया गया है.
एक साथ उठाएंगे गोपनीय सामग्री
इसमें शहरी एरिया में जिनकी ड्यूटी लगेगी उनको तो कुछ राहत मिलेगी, लेकिन गांवों में जिनकी ड्यूटी रहेगी उनको कुछ दिक्कत हो सकती है. चूंकि चुनाव ड्यूटी में कर्मचारियों का विधानसभा बदल दिया जाता है. ऐसे में यदि रायगढ़ विधानसभा के निवासियों को लैलूंगा विधानसभा के किसी गांव में जाना पड़ेगा तो कुछ परेशानी जरुर होगी. बूथों पहुंचने के बाद तो ग्राम पंचायत की ओर से मतदान केंद्र में ही अलग-अलग ठहरने की व्यवस्था की जाती है. चुनाव के लिए 6 मई को गोपनीय सामग्री का वितरण किया जाएगा. उस दिन एक साथ सामान उठाना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: दंतेवाड़ा में फिर दिखा नक्सलियों का आतंक, कांग्रेस नेता की धारदार हथियार से हत्या, मुखबिरी का लगाया आरोप