News

Lok Sabha Election 2024 smiriti irani targeted rahul gandhi over Contesting Election From Wayanad


Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक बार फिर राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने अमेठी में एक पब्लिक रैली के दौरान कहा कि वो पहली बार किसी को परिवार बदलते हुए देख रहीं हैं. राहुल गांधी 2019 में अमेठी लोकसभा सीट छोड़ी थी और दो बार से वो केरल के वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं. 

स्मृति ईरानी ने कहा, “लोगों को रंग बदलते देखा लेकिन ये पहली बार है जब किसी को घर बदलते देख रहे हैं, वो अमेठी से रिश्ते की बात करते हैं और वायनाड चले गए. नामांकन करने के दौरान वायनाड को अपना घर घोषित करते हैं. महिलाएं भी जब ससुराल चली जाती हैं तो मायके का सम्मान करती हैं. ये परिवार और रिश्तों की बात कर रहे हैं. आप जानते हैं कि 25 मई को आपका एक वोट कमल पर फ्री राशन, सभी किसानों के खाते में डेढ़ हजार रुपया और अयुष्मान कार्ड के लिए होगा. लोगों की संपत्ति का हिसाब करने की घोषणा कांग्रेस ने पूरे देश में घोषणा की है.”  

अमेठी से चुनाव लड़ सकते हैं राहुल गांधी

राहुल गांधी पिछली बार की तरह, इस बार भी केरल के वायनाड संसदीय सीट से चुनावी मैदान में हैं. खबरें हैं कि राहुल गांधी इस बार वायनाड के साथ-साथ अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. इसके साथ ही प्रियंका गांधी भी पहली बार रायबरेली से किस्मत आजमा सकती हैं. पार्टी की ओर से इस संबंध में आंतरिक सर्वे भी किया गया है, जिसमें लोकल कार्यकर्ताओं ने चुनाव लड़ने की मांग की है. 

यह भी पढ़े:  Lok Sabha Election 2024: ‘कांग्रेस सरकार ने क्या किया?’ पीएम मोदी की आस्था पर सवाल उठाने पर बौद्ध भिक्षु ने खरगे को घेरा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *