Ravindra Singh Bhati Demands action against rumors of arrest in Rajasthan Lok Sabha Elections 2024 | गिरफ्तारी की अफवाह पर भड़के रविंद्र सिंह भाटी, प्रशासन से की अपील
दरअसल, रविंद्र भाटी ने अपनी गिरफ्तारी को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर पोस्ट कर लिखा कि प्रशासन से आग्रह है माहौल बिगाड़ने वाले ऐसे असामाजिक तत्वों पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करें.
प्रशासन से आग्रह है झूठी अफवाहें फैलाकर माहौल बिगाड़ने वाले ऐसे असामाजिक तत्वों पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करे।@Barmer_Police @RajPoliceHelp @Balotra_Police https://t.co/eTHIDprFBl
— Ravindra Singh Bhati (@RavindraBhati__) April 26, 2024
एजेंटों को बूथ से बाहर निकालने का लगाया था आरोप
इससे पहले शुक्रवार को वोटिंग के दौरान रविंद्र सिंह भाटी ने एक्स पर पोस्ट कर एजेंटों को बूथो से बाहर निकालने का आरोप लगाया था. उन्होंने लिखा था कि बायतु विधानसभा के अंदर मेरे एजेंटों को बूथो से बाहर निकाला जा रहा है और वोटिंग मशीन पर मेरे नाम पर पट्टी लगाई जा रही है. यह कैसा लोकतंत्र है? आखिर प्रशासन किसके दबाव में काम कर रहा है.
इस पोस्ट में रविंद्र सिंह भाटी ने राजस्थान पुलिस के साथ बाड़मेर डीएम को भी टैग किया था. जिसपर राजस्थान पुलिस की हेल्प डेस्क ने तुरन्त प्रतिक्रिया देते हुए बालोतरा पुलिस जांच के आदेश भी दिए थे. जिसके जवाब में बायतु पुलिस की तरफ से लिखा गया था कि इस तरह की कोई घटना सामने नहीं आई है. पुलिस मोबाइल पार्टी, सुपरवाइजरी अधिकारी लगातार बूथों का भ्रमण/निरीक्षण कर रहे है. मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है.
बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर 69.79 फीसदी मतदान
आपको बता दें कि राजस्थान की हॉट सीट बनी बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर 69.79 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. पहले चरण के मुकाबले राजस्थान में दूसरे में वोटिंग प्रतिशत में इजाफा हुआ हैं. बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है यहां बीजेपी प्रत्याशी कैलाश चौधरी, निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी और कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. सभी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कोटा बूंदी सीट पर 70.82 फीसदी मतदान, जानें आठ विधानसभा क्षेत्रों में कितना रहा वोट का प्रतिशत?