Lok Sabha elections 2024 Congress leader Rahul Gandhi attacked PM Narendra Modi by showing emp Lota in Karnataka
Rahul Gandhi In Karnataka: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के तहत शुक्रवार (26 अप्रैल, 2024) को देशभर में वोटिंग हुई है. इस बीच, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक के बीजापुर में जन सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने खाली लोटा दिखाते हुए चोम्बू (बाहर से भरा हुआ और अंदर से खाली) को लेकर तंज कसा. उन्होंने कहा- कर्नाटक के लोगों को कुछ नहीं मिला. इन दिनों पीएम नरेंद्र मोदी भाषणों में बहुत घबराए हुए लगते हैं. शायद अगले कुछ दिनों में स्टेज पर ही उनके आंसू निकल आएं.
केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद ने बताया कि पीएम मोदी 24 घंटे आपका ध्यान भटकाने की कोशिश करते हैं. किसी दिन वह पाकिस्तान और चीन की बातें करेंगे. किसी दिन वह थाली बजाने को कहेंगे और मोबाइल की फ्लैश लाइट ऑन करने को कहेंगे. नरेंद्र मोदी ने बीते 10 साल में सिर्फ गरीबों से पैसा छीना है. उन्होंने देश के 22 लोगों को उतना धन दे दिया, जितना देश कि 70 करोड़ लोगों के पास है. हिंदुस्तान में एक फीसदी ऐसे लोग हैं, जो 40 फीसदी धन कंट्रोल करते हैं इसलिए कांग्रेस पार्टी बेरोजगारी और महंगाई मिटाकर आपको भागीदारी देगी. जितना पैसा नरेंद्र मोदी ने अरबपतियों को दिया है, उतना पैसा हम हिंदुस्तान के गरीबों को देंगे.
‘पीएम मोदी ने 20-25 लोगों को बनाया अरबपति बनाया’
राहुल गांधी ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 साल में 20-25 लोगों को अरबपति बनाया है. उन्होंने एयरपोर्ट-पोर्ट, बिजली, खदान, सोलर-विंड पावर, डिफेंस सेक्टर. सब कुछ अडानी और उनके जैसे अरबपतियों को सौंप दिया है लेकिन गरीबों को कुछ नहीं दिया. कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी ने जो भी गारंटियां दी थीं. उसे पूरा कर दिखाया है.
स्पीच के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने पीएम नरेंद्र मोदी पर देश भर में बेरोजगारी और महगाई के मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया. वह बोले कि जब विपक्षी गठबंधन इंडिया की सरकार बनेगी तो इन तमाम मुद्दों का समाधान किया जाएगा.